समाज कल्याण विभाग द्वारा गठित वृद्धजन समिति के सदस्य बंटी ठाकुर ने वृद्ध आश्रम पहुंच कर व्यवस्थाएं देखी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : समाज कल्याण विभाग द्वारा गठित समिति के सदस्य प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर ) ने लाल फाटक के पास स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे महिलाओं और पुरुषों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना उसके बाद उन्होंने पूरे आश्रम का निरीक्षण किया और सभी के पास पहुंच एक-एक करके बातचीत की और उन्होंने कहा अगर कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत कारण जिसका निराकरण किया जा सके आश्रम में लगभग 125 वृद्ध महिलाएं और पुरुष रह रहे हैं
सभी से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की आश्रम की सभी व्यवस्थाएं सही रूप से सुचारू हो रही है इसे देखकर उन्होंने आश्रम में लगी पूरी टीम को बधाई दी और कहा आप इसी तरह से मेहनत से कार्य करते रहिए यह सब हमारे अपने परिवार की सदस्य हैं इन्हें साथ परिवार के सदस्यों की तरह ही उनके साथ रहना चाहिए इस मौके पर प्रमुख रूप से समिति के सदस्य प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर), डॉ यूके दीक्षित, रचना सिंह, मनोज, संतोष मिश्रा, पिंकी दीक्षित, मीरा , सुरेश, सुशीला, नेमवती आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्वोत्तर रेलवे,इज्जतनगर मंडल में रेल दुर्घटना घटित होने पर सर्तकता एवं त्वरित कार्यवाही की जाॅंच करने हेतु रेल प्रबंधक के निर्देशन में एनडीआरएफ, गाजियाबाद टीम के साथ फुलस्केल माकडि्ल का आयोजन सिंकददराव रेलवे स्टेशन पर हुआ

Fri Sep 13 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : रेल कर्मचारियों की रेल दुर्घटना घटित होने पर सर्तकता एवं त्वरित कार्यवाही की जाँच करने हेतु मंडल रेल प्रबधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के निर्देशन में एन.डी.आर.एफ., गाजियाबाद टीम के साथ फुलस्केल माकड्रिल का आयोजन सिंकदराराव रेलवे स्टेशन पर किया गया।दुर्घटना की विभीषिका सिंकदराराव […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us