बिजनेस कॉनक्लेव एवं बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2024 हरियाणा, पिहोवा के छाया जर्नलिस्ट मुकेश डोलिया को आगरा में सम्मानित किया

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

पिहोवा 17 अगस्त : ताज नगरी आगरा में हर वर्ष की तरह इस बार भी “बिजनेस कॉनक्लेव एवं बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2024″एन जी प्रोडक्शन द्वारा नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट “इंडियाज फैशन आइकॉन 2024″और “ताज स्टार किड्स आईकॉन 2024″का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। जिसमें भारत की उन्नति में और देश की आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने वाले बिज़नेसमेन का उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विशेष व्यक्तियों को अवॉर्ड से नवाजा गया । ‘बिजनेस कॉनक्लेव एवं बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2024 ‘ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री एस पी सिंह रहे उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज में प्रतिभाशाली हस्तियों को सम्मानित तो करती ही हैं साथ ही स्वरोजगार के प्रति जागरूकता एवं उनके बेहतर एवं सुदृढ़ कार्यशैली विकसित करना है एक सराहनीय कदम है । इस कॉनक्लेव का आयोजन NURCLM (सुनील कुमार) द्वारा किया गया एवं इसकी प्रस्तुति नीरस प्लस (निखिल गर्ग) द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य केन्द्र बिंदु बॉलीवुड सेलेब्रिटी स्नेहा उलाल रहीं । जिन्होंने लकी नो टाइम फॉर लव ,सलमान खान के साथ डेब्यू किया था ,बेजुबान इश्क , इट्स रॉकिंग , दर्द ए डिस्को, क्लिक एवं साऊथ की कईं सुपर हिट फ़िल्मों में अभिनय किया है। जिन्होंने अपनी सादगी से सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया ।
स्नेहा उलाल जी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे उद्यमियों (स्टार्टअप/बिजनेसमैन/समाजसेवी/इत्यादि) को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने अनिल रस्तोगी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। अनिल रस्तोगी एक भारतीय थिएटर, टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं। उन्हें उड़ान , इश्कजादे और ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने 1000 से अधिक थिएटर प्रदर्शन किए हैं ।इस अवसर पर विशेषतः हरियाणा से मुकेश डोलिया और सुभाष चंद्र को संस्था की ओर से सम्मानित कर अवॉर्ड से नवाजा गया। मुकेश डोलिया को फोटो जर्नलिस्ट एवं सुभाष चंद्र को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षक के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटी स्नेहा उलाल ने सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार ने सभी सम्मानित अतिथियों का बुके एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। नीरस प्लस के चेयरमैन श्री निखिल गर्ग ने कहा कि इस कार्यक्रम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु यह रहा जहाँ विभिन्न राज्यों से आए उद्यमियों ने अपने और अपने व्यापार के बारे में खुलकर चर्चा की साथ ही एक नए युग के निर्माण की प्रतिज्ञा की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुलामी के लम्बे कालखंड के बाद अनेक देशभक्तों के बलिदान से हमें आजादी मिली। भारत को आजाद कराने के लिए कई देश भक्तों के बलिदान से हमें आजादी मिली। भारत को आजाद करने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना खून बहाया। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुसैनी वाला बॉर्डर तक मोटरसाइकिल रैली का किया गया आयोजन:स्वामी चंद्रशेखर

Sat Aug 17 , 2024
मोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि दविन्दर बजाज एवं कैलाश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। फिरोजपुर 16 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= गुलामी के लम्बे कालखंड के बाद अनेक देश भक्तों के बलिदान से हमें आजादी मिली भारत को आजाद करने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना […]

You May Like

Breaking News

advertisement