रक्तदान करके परमार्थ के साथ-साथ स्वयं को भी रख सकते हैं स्वस्थ, संत रामपाल के जन्मदिन पर अनुयायियों ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

हिसार 9 सितंबर : रक्तदान महादान है क्योंकि हमारे किए रक्तदान से किसी जरूरतमंद को तो जीवनदान मिलता ही है साथ में उस परिवार की दुआएं भी हमें मिलती हैं। इसके साथ ही रक्तदाता को भी रक्तदान से स्वास्थ्य का लाभ मिलता है और वह कई प्रकार के रोगों से बचा रहता है। इसलिए हम समय-समय पर रक्तदान करके परमार्थ के साथ-साथ खुद को स्वस्थ भी रख सकते हैं। उक्त वक्तव्य संत रामपाल महाराज के शिष्य भक्त राजेश सिवानी ने संत रामपाल महाराज के 71 वें जन्म दिवस पर संत रामपाल महाराज के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर में कहे। भक्त राजेश सिवानी ने बताया कि संत रामपाल महाराज के 71वें जन्म दिवस पर अनुयायियों ने भिवानी, रोहतक व मुंडका में भी रक्तदान शिविर का व विशाल भन्डारे का आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग की अनुभवी टीम ने रक्त एकत्रित किया। राजेश सिवानी ने बताया कि सभी शिविरों में संत रामपाल महाराज के अनुयायियों उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी स्थानों पर भारी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस के अलावा स्वास्थ्य विभाग के आग्रह पर भिवानी में ए व बी पॉजीटिव 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। राजेश सिवानी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को जब भी रक्त की जरूरत होगी तो अनुयायी स्वेच्छा से रक्तदान के लिए तैयार है। रोहतक भन्डारे के उपरांत कई नए जीवों ने नाम दान ग्रहण किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा गन्ने का 362 रूपए प्रति क्विंटल रेट : डा. खैहरा

Fri Sep 10 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड की बैठक में लिया गया है फैसला। कुरुक्षेत्र, 9 सितंबर :- शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का रेट बढाकर किसानों को बडी राहत देने का कार्य किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement