बिहार:अररिया के मशहूर फिजिशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉo अभय कुमार (एमबीबीएस,एम.डी) एवम् दांत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रताप कुमार(बीडीएस) द्वारा नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप मध्य विद्यालय करोड़ दिघली,पलासी में किया गया

अररिया के मशहूर फिजिशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉo अभय कुमार (एमबीबीएस,एम.डी) एवम् दांत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रताप कुमार(बीडीएस) द्वारा नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप मध्य विद्यालय करोड़ दिघली,पलासी में किया गया।

अररिया संवाददाता

कैंप की तैयारी लगभग एक सप्ताह पहले से ही चल रही थी। अग्रिम पंजीयन 221लोगों का किया गया। कैंप में मरीजों को देखने का सिलसिला 8:30 से शुरू कर दिया गया था। इस कैंप में मुख्य रूप से-डायबिटीज(शुगर),हार्ट, थायरॉयड,हाई ब्लडप्रेशर के मरीजों का मुफ्त जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। हार्ट के मरीजों का मुफ्त ईसीजी किया गया।बहुत से शुगर के मरीजों को जो लंबे समय से दवा नही ले रहे थे, उनके पैरों में जलन लहर और घाव भी मौजूद था। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद एक बजे से मरीजों को हेल्थ एजुकेशन दिया गया। हेल्थ एजुकेशन में डायबैट्स के बारे में डॉ कुमार ने बताया कि वर्तमान में युवाओं में भी डायबिटीज़ का शिकायत बढ़ रहा । डायबिटीज़ में ज्यादा भूख जायदा प्यास के साथ साथ बार बार पेसाब जाने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। लोगो को जायदा थकान महसूस होती है। आंखों में धुंधलापन और सेक्स की समस्या उत्पन्न होती है। डायबिटीज़ को हल्के में लेना घातक और जानलेवा हो सकता है। अनियंत्रित शुगर रहने से कई लोग अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं। ब्लड प्रेशर और हार्ट की शिकायत भी डायबिटीज़ के मरीजों में बढ़ रही हैं। डायबिटीज के साथ हाई ब्लडप्रेशर रहने से कई लोगो को लकवा मार जाता है और हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा रहती है। कई लोगो को पैरों में घाव के साथ नसों में समस्या आ जाती है पैरों को काटने तक की नौबत आ जाती है । अतः ब्लड शुगर कंट्रोल करना अति आवश्यक है। आगे डॉ अभय कुमार बताते है कि डायबिटीज़ को हराने के ये चार हथियार .संतुलित आहार . व्यायाम .समय पर डॉ से परामर्श व जांच .समय पर दवाई लेना।अगर ये चार हथियार का प्रयोग अच्छे से करें तो आप अच्छे से अच्छे जीवन व्यतीत कर सकते है। एवम् दांत रोग विशेषज्ञ ने बताया की अपने दातों का रख रखाव अच्छे से रखें। रविवार का कैंप काफी सफल रहा। कैंप को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का अच्छा सपोर्ट रहा , जिसमें नारायण यादव व प्रधानध्यापक बिंदेश्वर चौधरी, सहायक शिक्षक सुरेश यादव और अरुण यादव अंत तक लगे रहे एवं अररिया हेल्थ केयर & डायबिटीज सेंटर से रंजन कुमार,नीतीश कुमार,सोनू कुमार, आर्यन ललन व राहुल जी ने कैंप को सफल बनाने में लगे रहे। इस तरह का कैंप समाज हित के लिए लाभ दायक रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:रानी सती मंदिर परिसर में मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन,पांच सौ मरीजों की हुई जांच

Sun Sep 26 , 2021
रानी सती मंदिर परिसर में मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन,पांच सौ मरीजों की हुई जांच संवाददाता विक्रम कुमार श्री राणी सती मंदिर कस्बा द्वारा आयोजित मुफ्त मेगा मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें की शहर एवं गावो से लगभग 500 से अधिक मरीजो का मुफ्त इलाज ,मुफ्त दवा एवम […]

You May Like

advertisement