बरेली: खेत में लगे सैकडो़ लिपटिस के पेड़ काटने का मुकदम्मा दर्ज कर जॉच में जुटी थाना पुलिस

खेत में लगे सैकडो़ लिपटिस के पेड़ काटने का मुकदम्मा दर्ज कर जॉच में जुटी थाना पुलिस बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक खेत में लगे सैकड़ों लिपटिस की पौध को एक युवक ने दराती से काट डाला। जिससे पीड़ित का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित ने इस मामले की सूचना लिखित तहरीर के माध्यम से थाना सीबीगंज पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मामला थाना सीबीगंज क्षेत्र के सरनिया गांव का है। निसार पुत्र रईस अहमद निवासी सरनिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपने खेत में 2 वर्ष पहले करीब 900 लिपटिस के पेड़ लगाए थे। जिनकी बह तन मन धन लगातार देखभाल कर रहे थे। जिससे 2 वर्ष में ही लिपटिस के पेड़ काफी बड़े हो गए। बीती रात्रि इसी गांव निवासी अफसर पुत्र मोहम्मद नबी उसके खेत पर पहुंचा और दराती से सारे पेड़ों को काट डाला और फरार हो गया। निसार जब सुबह अपने खेत पर पेड़ो को देखने पहुंचा तो सन्न रह गया। उसने छानबीन की तो पता चला कि अफसर ने उसके पेड़ों को काटा है। वह थाना सीबीगंज पहुंचा और लिखित तहरीर के माध्यम से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: मनचले युवक ने किशोरी को बुरी नियत से दबोचा मुकदम्मा दर्ज जॉच में जुटी थान पुलिस

Thu Nov 17 , 2022
मनचले युवक ने किशोरी को बुरी नियत से दबोचा मुकदम्मा दर्ज जॉच में जुटी थान पुलिससीबीगंज:- एक मनचले युवक ने किशोरी को बुरी नियत से दबोच लिया। युवती ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवती के पिता थाना […]

You May Like

Breaking News

advertisement