बिहार:यूजी के रिक्त सीटों को सार्वजनिक कर आनस्पाट नामांकन का मौका दे विवि: बिस्मिल

यूजी के रिक्त सीटों को सार्वजनिक कर आनस्पाट नामांकन का मौका दे विवि: बिस्मिल
छात्र नेता राजद सह पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यूजी सत्र 2021-24 में नामांकन की प्रक्रिया चार माह पूर्व से चल रही हैं परंतु अभी तक सुचारू ढंग से नामांकन का कार्य विश्वविद्यालय द्वारा नहीं हो सका हैं।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के आर्ट्स संकाय में कुछ तो कॉमर्स और साइंस संकाय में अभी भी काफी सीटें खाली हैं
विश्वविद्यालय को सत्र 2021-24 के सभी खाली सीटों को सार्वजनिक कर आनस्पाट नामांकन के लिए मौका देना चाहिए।
एक महाॅं पूर्व पूर्णिया विश्वविद्यालय कुलपति डाक्टर राजनाथ यादव को छात्र राजद द्वारा ज्ञापन सौंप कर मांग की गई थी कि साइंस और कामर्स के बचें हुए सीटों को घटा कर आर्ट्स के सीटों में वृद्धि की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों का नामांकन हो सकें|
बिस्मिल ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय और बाकी विश्वविद्यालयों का सत्र समय पर चल रहा है परंतु पूर्णिया विश्वविद्यालय का सत्र काफी लेट चल रहा हैं| अगर इसी तरह सत्र में देरी होती रही तो पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्रों को यूजी की डिग्री मिलने में पांच साल का वक्त लग जाएगा |
विश्वविद्यालय को छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खेलना बंद करना चाहिए और सत्र को गंभीरता से तय समय पर पूरा करवाना चाहिए|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जयंती समारोह हुआ संपन्न

Sun Mar 6 , 2022
जयंती समारोह हुआ संपन्नअररियारविवार को स्थानीय श्री रामकृष्ण सेवा आश्रम अररिया के प्रांगण में भगवान श्री रामकृष्ण परमहंसजी जी के १८७ वॉं जन्मजयंती समारोह सप्ताह का अष्टयाम, नाम-संकीर्त्तन एवं नर-नारायण सेवा के साथ भव्य समापन हुआ। सैकड़ों की संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकसाथ प्रसाद ग्रहण […]

You May Like

Breaking News

advertisement