जिला पदाधिकारी के द्वारा अधीक्षण अभियंता ,ग्रामीण कार्य विभाग पुर्णिया एव कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बायसी के साथ बायसी क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले सड़को के संबध में बैठक

जिला पदाधिकारी के द्वारा अधीक्षण अभियंता ,ग्रामीण कार्य विभाग पुर्णिया एव कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बायसी के साथ बायसी क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले सड़को के संबध में बैठक किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगो को आवागमन में सड़क के स्थिति के कारण किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होने देने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि सड़क के छतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होने के एक घंटे के अंदर सड़क मरम्मती का कार्य प्रारंभ कर देना है तथा मिनिमम रिपेयर टाइम में इसका मरम्मत पूर्ण कर लेना है। किसी भी परिस्थिति में कोई भी सड़क ऐसी न रहे जो मोटरेबल नही हो । जिला पदाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर कार्यालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बायसी के द्वारा बताया गया की वैसा प्रखंड अन्तर्गत टपाटोली से आशियानी अर्जुनभीटा, हरना से फुलवेस्वरी, रायबर से जगदल,टी02 से आशियानी सड़क, हरना खुनिया टोला से जगदल , टी01 से मल्हा टोली, खपड़ा से किलपाड़ा खुर्द एव खाता टोली से बाजाडीह सड़क का मरम्मती का कार्य प्रगति पर है तथा इसे जल्द ही पूरा कल लिया जायेगा । बैसा प्रखंड अन्तर्गत कासीबारी कल्वर्ट, जयरामपुर वेश टोला से भाकुमारी एव शिसाबारी से धोबीनिया के सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । बायसी प्रखंड अन्तर्गत नवाबगंज चाटंगी हाट, टी04- NH31फटकी चौक से चहट तक का डायवर्सन एव एनएच 31 प्रमुख चौक से शादीपुर भुतहा एप्रोच सड़क का कार्य प्रगति पर है। बायसी प्रखंड अन्तर्गत नवाबगंज चटांगी हाट, टी05 पीडब्ल्यूडी बायसी सड़क से अस्जा मोवैया एव सजना से चहट सड़क का मरम्मती का कार्य प्रगति पर होने की सूचना दिया गया है । कार्यपालक अभियंता के द्वारा जिला पदाधिकारी को सूचित किया गया की लटाटोली से रंगरहिया लालटोली पूल का एप्रोच सड़क का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है । अमौर क्षेत्र अन्तर्गत परसराई से कोचका, चांद टोला से सीमलबारी बघलारुल्लाह, हफानिया से मल्हाना एव टी04 एप्रोच सड़क से बरबट्टा सड़क का मरम्मती कार्य प्रगति पर है तथा सोनामणि बाजारडीह सड़क का मरम्मती का कार्य पूर्ण कर लिया गया था परंतु पुनः सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है । जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को सभी प्रगति वाले कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निदेश दिया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया कि बसावट वाले क्षेत्रों की सड़क हर हाल में मोटरेबल रहना चाहिए । जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी पूल पुलिया का निर्माण कार्य का निरीक्षण करना है तथा जियो टैग फोटो के साथ निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करना। है । सभी कार्यपालक अभियंता को अपने क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कर सभी कार्य एकरारनामा के अन्तर्गत वर्णित बिशिष्टियों के अनुरूप किया गया है तथा कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने का प्रमाण पत्र देने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने वालो पर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पूल पुलिया के निर्माण की गुणवत्ता की जांच का दिया निदेश।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को सभी सड़को को मोटरेबल करने का दिया गया निदेश।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीरगति प्राप्त शहीदों की याद एवं सम्मान में कैंडल मार्च गोकुल कृष्ण ठाकुरबारी से निकाला गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में पूर्णिया के विभिन्न संगठनों एवं सम्मनित जनों ने भाग लिया

Fri Jul 28 , 2023
आज दिनांक 26 7: 2024को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीरगति प्राप्त शहीदों की याद एवं सम्मान में कैंडल मार्च गोकुल कृष्ण ठाकुरबारी से निकाला गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में पूर्णिया के विभिन्न संगठनों एवं सम्मनित जनों ने भाग लिया।जहां उन शहीदों को याद करते हुए उपस्थित जनों ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement