श्रीमद जगद्गुरु पुरी पीठाधीश्वर जी की कृपा से श्री सालासर बालाजी मंदिर छावनी में श्री आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी की मीटिंग में सर्वप्रथम श्री हनुमान चालीसा जी का किया गया पाठ

फिरोजपुर 11 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

श्रीमद जगद्गुरु पुरी पीठाधीश्वर जी के कृपा से श्री सालासर बालाजी मंदिर फिरोजपुर छावनी में श्री आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी की मीटिंग हुई। सर्वप्रथम श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ किया गया। मास्टर कार्तिक और राघव ने भजन कीर्तन द्वारा सबका मन मोह लिया। मीटिंग में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पेड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य जी को फिरोजपुर छावनी में बुलाने के लिए चर्चा हुई उनके स्वागत अनुरूप वातावरण तैयार करने के लिए और भी धार्मिक संस्थाओं से संपर्क करने का फैसला लिया गया। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के नामकरण और सफाई व्यवस्था आदि के लिए छावनी परिषद का धन्यवाद करने का प्रस्ताव पारित हुआ ।अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डालती हुई फ्लेक्सी लगाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर श्री विनोद अग्रवाल, श्री सतपाल खुराना, श्री शेखर गुप्ता, विशाल अग्रवाल , विनोद गुप्ता ,श्रीमती अलका गुप्ता ,किरण गोयल , श्री लज्जा शंकर, विनोद शर्मा प्रधान एवं सुनील शुक्ला महासचिव आदि शामिल हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>रीजनल चेयरमैन लायन अमरजीत सिंह भोगल के नेतृत्व में 6 लायंस क्लबों ने एक साथ जिला न्यायालय परिसर फिरोजपुर में वृक्षारोपण किया</em>

Mon Jul 11 , 2022
फिरोजपुर 11 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= रीजन चेयरमैन लायन अमरजीत सिंह भोगल के नेतृत्व में क्षेत्र के छह लायंस क्लब एक साथ आए, अर्थात् लायंस क्लब फिरोजपुर, लायंस क्लब फिरोजपुर ग्रेटर, लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर, लायंस क्लब फिरोजपुर आशीर्वाद, लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर और लायंस क्लब तलवंडी भाई […]

You May Like

advertisement