Uncategorized

सीए विनय कृष्ण बने रोटरी के नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : रोटरी इंटरनेशनल जिला 3110 के लिए रोटेरियन सीए विनय कृष्ण को सर्वसम्मति से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजीएनडी) चुना गया है। उनको रोटरी वर्ष 2028-29 हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया है। रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनको बधाई दी।
एक जाने माने समाजसेवी, चार्टड एकाउंटेंट व सक्रिय रोटेरियन के रूप में सीए विनय कृष्ण लम्बे समय से विभिन्न समाजिक कार्यो में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने रोटरी क्लब की सदस्यता को बढ़ाने के साथ साथ बड़े स्तर पर मानवीय परियोजनाओं में भी अपनी प्रमुख भूमिका को निभाया है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 में 36 प्रशासनिक जिले आते हैं, जिनमें कुमाऊं मंडल उत्तराखंड के साथ साथ बरेली, आगरा, कानपुर से लेकर झांसी तक का क्षेत्र शामिल है। श्री कृष्ण को निर्विरोध चुना गया है। वह रोटरी वर्ष 2028–29 में मंडलाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। रोटरी जिला 3110 उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 140 से अधिक रोटरी क्लबों का प्रतिनिधित्व करता है। वैश्विक स्तर पर रोटरी क्लब की 200 से अधिक देशों में 14 लाख से अधिक सदस्य संख्या है।
निर्विरोध निर्वाचन के बाद सीए विनय कृष्ण ने कहा कि – “यह मेरे लिए अत्यंत सम्मान और विनम्रता का क्षण है। रोटरी परिवार द्वारा मुझ पर प्रकट किए गए विश्वास और सर्वसम्मति समर्थन के लिए मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। आने वाले वर्षों में मैं सेवा के प्रभाव को और मजबूत करने, क्लबों को सशक्त बनाने और समाज के उत्थान लिए सार्थक परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”
सीए विनय कृष्ण के निर्वाचन पर विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों व रोटरी के सदस्यों ने ढोल बजाकर स्वागत किया, नृत्य करके खुशी का इजहार किया व अपनी बधाई दी। इस अवसर पर वर्तमान मंडलाध्यक्ष राजन विद्यार्थी, मोहन गुप्ता, अरविंद गुप्ता, नरेश मलिक, पंकज श्रीवास्तव, आलोक प्रकाश, शेखर यादव, अमित मनोहर, विमल अवल, शलभ गोयल, सुधांशु शर्मा, राजीव गुप्ता, प्रधीर गुप्ता, अनुज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel