उत्तराखंड:बाजपुर में कैबिनेट मंत्री ने सुरक्षा किट का वितरण किया


रिपोर्टर : जफर अंसारी
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को सुरक्षा किट का वितरण किया। वही कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम के दौरान सरकार की गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी। जहां सरकार द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम में 20 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है लेकिन कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद दिखाई दिए। बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप में आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स प्रथम पंक्ति में रहकर लगातार कार्य कर रही हैं। ऐसे में आशा और आंगनबाड़ी वर्कर द्वारा सुरक्षा किट को उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते बाजपुर की राम भवन धर्मशाला में आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को सुरक्षा किट वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने सुरक्षा कीटो का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का जरा भी पालन होता दिखाई नहीं दिया। जहां 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति होने के बाद सैकड़ों की संख्या मे आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स सुरक्षा किट लेने के लिए पहुंच गए।इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि आशा ओर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया है जिसके लिए सुरक्षा किट वितरित की गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सुरक्षा कीटों में पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स, थर्मल स्कैनर सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध है। जिससे आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। वही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कार्यक्रम के दौरान कमियां होने की बात को स्वीकार किया है और उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:हाईकोर्ट ने चमोली के रैणी गांव में आपदा मामले में राज्य और केंद्र सरकार से जवाब मांगा

Tue Jun 8 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक नैनीताल हाईकोर्ट ने चमोली जिले के रैणी गांव मे गत सात फरवरी को आई आपदा के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद राज्य और केंद्र सरकार को 25 जून तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक […]

You May Like

advertisement