कैबिनेट उपकमेटी को आदर्श स्कूल कर्मचारी संघ के राज्य नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मिला

कैबिनेट उपकमेटी को आदर्श स्कूल कर्मचारी संघ के राज्य नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मिला।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

आदर्श स्कूलों को शिक्षा विभाग में शामिल कर मुलाजिम की नौकरी पक्की करने जा रहे हैं।

सुनाम 11 जून : कैबिनेट सब कमेटी के प्रमुख व पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को आदर्श स्कूल कर्मचारी यूनियन पंजाब (पीपीपी स्टाइल) के प्रांतीय नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मानसा में पंजाब कैबिनेट के बाद मिला। नेताओं ने मिलकर यूनियन की सभी जायज और जायज मांगों को कैबिनेट मंत्रियों के सामने रखा है और मांग की है कि उन्हें तुरंत पूरा किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मखन सिंह बीर, महासचिव सुखबीर सिंह पातडा , प्रचार सचिव अमनदीप शास्त्री, मीडिया प्रभारी सलीम मुहम्मद, उपाध्यक्ष विशाल भटेजा, प्रदेश कमेटी सदस्य मैडम परमिंदर कौर, वीरपाल कौर, किरणजीत कौर, मोनिका अरोड़ा, जगतार सिंह शामिल थे नेताओं द्वारा कैबिनेट सब-कमेटी के समक्ष पेश की गई मांगों को पढ़ने/सुनने के बाद यूनियन नेताओं ने कहा कि श्री चीमा, धालीवाल और बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के आदर्श स्कूलों को शिक्षा विभाग के अधीन विलय कर अध्यापकों व दर्जा चार मुलाजिमो की नौकरिया पकिया कर अन्य सभी मांगे पूरी करेंगे उन्होंने कहा कि अभी थोड़ा और धैर्य रखना होगा लेकिन इतना तय है कि कर्मचारी संघ की सारी मांगें मान ली जाएंगी उधर, संगठन के नेताओं ने कहा है कि अगर सरकार और टालमटोल की नीति अपनाएगी तो संघ के पास तीखे समाधान के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। मजबूर मे अपनाना होगा।
प्रतिनिधिमंडल में अन्य नेताओं के अलावा गुरजिंदर सिंह, गोपाल कृष्ण, रोहित कुमार, जगतार सिंह, गुरजीत सिंह, मैडम हरदीप शर्मा, सतनाम सिंह तुंगा , सुखवीर सिंह, सुखपाल सिंह आदि नेता मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा से मिलते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री कृष्णा मंदिर मोहल्ला सचदेवा में चल रहे सवा लाख श्री हनुमान चालीसा के दौरान समाजसेवी शोभा मैहता एवं सूरज मैहता ने यजमान बनकर करवाया पूजन

Sun Jun 11 , 2023
श्री कृष्णा मंदिर मोहल्ला सचदेवा में चल रहे सवा लाख श्री हनुमान चालीसा के दौरान समाजसेवी शोभा मैहता एवं सूरज मैहता ने यजमान बनकर करवाया पूजन फिरोजपुर 11 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- श्री कृष्णा मंदिर मुहल्ला सचदेवा में चल रहे लगातार सवा लाख श्री हनुमान चालीसा के दौरान […]

You May Like

Breaking News

advertisement