क्लीन इंडिया अभियान के तहत सिंगल यूस प्लास्टिक पर रोक लगाने हेतु चलाया अभियान

हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र , आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार के आदेश अनुसार व मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद कुरुक्षेत्र के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे क्लीन इंडिया अभियान के अंतर्गत युवाओं द्वारा सिंगल यूस प्लास्टिक पर रोक लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है । भारत सरकार के आदेश अनुसार 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में जन-जन को सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है | जिला युवा अधिकारी व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक द्वारा अभियान मे युवाओ को जोड़ कर जागरूक किया गया की महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी। क्लीन इंडिया अभियान के तहत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी । साथ ही साथ जागरूक किया गया की सभी को यह प्रण करना चाहिए कि देश को स्वच्छ बनाने के लिए एक सकारात्मक मानसिकता विकसित कर गांव और गलियों को स्वच्छ बनाने मे अपना योगदान दे।अभियान मे घर-घर जाकर प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया जाएगा। साथ ही गांवों मे सफाई कराई जाएगी। इसमें नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक सक्रिय रूप से शामिल होंगे। ऐतिहासिक मूर्तियों, पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थान, बस स्टैंड आदि की सफाई भी होगी | युवाओ को इस अभियान में योगदान देने एवं अपने आस पास के क्षेत्र की साफ सफाई करने एवं वहां से प्लास्टिक इकट्टा करने का संकल् / शपथ दिलवाई गयी ।सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और सभी लोगों को इसका कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गई एवं इस स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने की अपील की गयी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मति कांता देवी द्वारा की गई व कार्यक्रम को सफल बनाने मे युवा लीडर विजेता , सुरेश सैनी , गुरजीत व राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक सुखचैन , मनप्रीत आदि ने अहम भूमिका निभाई ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में 7 अक्टूबर को 21 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज : अनुपमा

Wed Oct 6 , 2021
हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र 6 अक्टूबर , उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति […]

You May Like

Breaking News

advertisement