अयोध्या: बाल श्रम उन्मूलन का चलाया गया अभियानरामपुर भगन बाजार में 3 बाल श्रमिकों को रेक्सयू कर बालश्रम से कराया गया मुक्त

अयोध्या:——-
बाल श्रम उन्मूलन का चलाया गया अभियान
रामपुर भगन बाजार में 3 बाल श्रमिकों को रेक्सयू कर बालश्रम से कराया गया मुक्त।
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता अभियान में लगी एएसटी एंटी हुमन टीम ने बाल कल्याण अधिकारी चंद्रभूषण के नेतृत्व में तारुन तथा हैदरगंज थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर चेकिंग जागरूकता अभियान चलाया गया। थाना एएचटी सुरेंद्र कुमार अयोध्या तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी रोहित कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को रामपुर भगन तारुन व हैदरगज थाना क्षेत्र के धोबना चौराहा, जाना बाजार, हैदरगज बाजार एवं बेला राम बाग गांव के आसपास की दुकानों, मिष्ठान की दुकान ,मैकेनिक दुकान, ईट भठ्ठा, ढाबा ,चौराहा ,तिराहा आदि स्थानों पर चेकिंग की गई। बाल श्रम रोके जाने हेतु पंपलेट का वितरण किया गया तथा बाल श्रम के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। हैदरगज क्षेत्र के बेला राम बाग में जन जागरूकता चौपाल का भी आयोजन हुआ। रामपुर भगन बाजार में बाल श्रम चेकिंग के दौरान बाल श्रम मे लिफ्त पाए गए 3 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कर बाल श्रम से मुक्त कराया गया। अभियान के दौरान रामपुर भगन पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे, सुनील सोनकर, ओनम द्विवेदी आदि टीम में शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: निर्माण कार्यों में तय मानक एवं गुणवत्ता जरूरी…डीसी मनरेगा

Sat Jun 24 , 2023
अयोध्या:——–निर्माण कार्यों में तय मानक एवं गुणवत्ता जरूरी…डीसी मनरेगामनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याबीकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मौरावां पंचायत भवन में आयोजित की गई जन चौपाल में अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं से रूबरू होते हुए यथोचित समाधान किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में डीसी मनरेगा डॉक्टर सविता […]

You May Like

Breaking News

advertisement