जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 15 नवम्बर को थमेगा प्रचार प्रसार

6 विधानसभा सीटों में 108 अभ्यर्थी मैदान में

बिलासपुर 15 नवम्बर 2023/ जिले में 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिए बुधवार 15 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 108 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से 21, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से 23, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से 22, कोटा विधानसभा क्षेत्र से 15, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार शामिल है।
17 नवम्बर को होने वाले मतदान के दौरान जिले के 15 लाख 73 हजार 905 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 7 लाख 90 हजार 972 पुरूष मतदाता एवं 7 लाख 82 हजार 842 महिला मतदाता और 91 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। जिले में 60 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। मतदान के लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

‘‘कोसा कांसा कंचन, वोट देही जन-जन‘‘

Wed Nov 15 , 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भेजा नेवता 17 नवम्बर को चुनई तिहार में शत प्रतिशत मतदान की अपील जांजगीर-चांपा 15 नवम्बर 2023/ विधानसभा चुनई तिहार में 17 नवम्बर को मतदान का नेवता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के मतदाताओं को भेजा है। छत्तीसगढ़ी […]

You May Like

advertisement