कोविड-19 के प्रति जागरुक करने के लिए होगा शिविरों का आयोजन।

कोविड-19 के प्रति जागरुक करने के लिए होगा शिविरों का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कुरुक्षेत्र 5 अप्रैल :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने कहा कि सक्षम युवाओं के सहयोग से अरेस्ट द डीसिज-वीयर ए मास्क-डोंट गो क्लोज-कवर यूवर नोज विषय पर कोविड-19 के प्रति जागरुक करने के लिए विभिनन गांवों, शहर के वार्डों व सैक्टरों में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प यह कैम्प 6 अप्रैल से लेकर 6 मई तक सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लगाए जाएंगे। इसके साथ-साथ कोर्ट काम्पलैक्स व लघु सचिवालय के प्रवेश द्वारों पर भी शिविरों का आयोजन कर इन स्थानों पर आने वाले लोगों को कोविड-19 के प्रति जानकारी देकर जागरुक किया जाएगा। इसके लिए सक्षम युवा राहुल नैन व बलवंत की डयूटी लगाई गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ा उदासीन अखाड़ा की तरफ से पूर्ण कुम्भ पर्व पर हरिद्वार में निकाली पेशवाई।

Mon Apr 5 , 2021
बड़ा उदासीन अखाड़ा की तरफ से पूर्ण कुम्भ पर्व पर हरिद्वार में निकाली पेशवाई। सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुम्भ नगरी हरिद्वार में कुरुक्षेत्र के ओजस्वी विद्वान ब्राह्मणों द्वारा चल रहा लक्ष्यचंडी महायज्ञ।उत्तरभारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य वेदाचार्य पण्डित राजेश वत्स व पण्डित अमित मौदगिल के मार्गदर्शन […]

You May Like

advertisement