अयोध्या :गरीब कल्याण योजना का राशन लेने गये कार्डधारक की कोटेदार के बेटो व पौत्रों की निर्मम पिटाई से हुई मौत

 रामपुर भगन पुलिस चौकी क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव बरांव के गोपालपुर में हुई घटना

ब्यूरो अयोध्या ।

ग्रामीण को कोटेदार के घर मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजना का राशन मांगने जाना पड़ा भारी। राशन देने की जगह कोटेदार के दबंग बेटो व पौत्रों ने मिलकर की निर्मम पिटाईजीवन मौत के बीच जूझ रहे घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कालेज में पाँचवे दिन हो गयी मौत।परिवार में मचा कोहराम। कोटेदार सहित परिजन घर मे ताला लगा हुये फरार। यह दिल दहलाने वाली घटना अयोध्या जिले की रामपुर भगन पुलिस चौकी क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव बरांव के गोपालपुर में हुई घटित।जहां बीते 27 मई की प्रताः 8 बजे के करीब कोटेदार हरीराम के मुहल्ले के दलित प्रेमनाथ उर्फ मंजीत 35 बर्ष मोदी सरकार की टॉपटेन योजनाओं में शुमार गरीब कल्याण योजना का राशन मांगने उनके घर गया था।बताया गया कोटेदार के बेटे राम नेवल जो कोटा का संचालन करते है।उन्होंने राशन देने से इंकार कर दिया।इसी बात को लेकर प्रेमनाथ व राम नेवल में कहा सुनी होने लगी। तो गुस्से में आकर कोटेदार बेटे राम नेवल ने अपने भाई राम बहाल व उनके बेटे बीरेन्द्र व शैलेंद्र को मौके पर बुलाकर सभी लोग बेरहमी से घर के सामने रास्ते के खड़ंजे पर प्रेमनाथ को उठाकर पटक दिया और मिलकर सभी लोगों ने मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। सिर में गम्भीर चोट लगने से प्रेमनाथ के नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। परिजन चोटिल को रामपुर भगन के चितवन मेडिकल सेंटर ले गये।जहां चोटिल की हालत नाजुक देख चिकित्सक इलाज करने से हाथ खड़ा कर दिये।फिर उसे परिजन राज राजेश्वरी हॉस्पिटल अयोध्या शहर ले गये वहां से भी उसी दिन चिकित्सको ने चोटिल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जहां पांचवे दिन प्रेमनाथ की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बीकापुर पुलिस  क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी तथा कार्यवाहक चौकी प्रभारी रामपुर भगन हरे कृष्ण ने बताया कि मृतक के पिता झिनकू की शिकायत पर कोटेदार के बेटे राम नेवल, राम बहाल, पौत्र शैलेन्द्र व सुरेंद्र पर मारपीट जानलेवा हमले सहित हत्त्या की धारा में में मुकदमा दर्ज कर  लिया है ।क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि शैलेंद्र व सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।बाकी आरोपी सहित परिवारीजन घर मे ताला लगा कर फरार है।जिनकी तलाश की जा रही है ।बताया गया कि मृतक का परिवार अंत्योदय राशन कार्ड धारक भी है। मृतक की पत्नी गीता बेटे सत्यम बेटी शिवानी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सोमवार सायं मृतक का परिवारीजनों ने नन्दीग्राम भरतकुंड में अंतिम संस्कार कर दिया। घटना को लेकर गांव में आक्रोश है तथा पीड़ित का परिवार दहशत में है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:रामदेव की गिरफ्तारी को डॉक्टर आज बंधेगे काला फीता

Tue Jun 1 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून :बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी चिकित्सा पर दिए गए बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) फेमा सहित कई चिकित्सीय संगठन देशभर में बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में कर्नाटक, महाराष्ट्र, […]

You May Like

advertisement