कॅरोना ने पकड़ी रफ्तार, पूरे क्षेत्र में 150 लोगों से अधिक करोना संक्रमित मरीज

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि करोना ने एक बार फिर नगर पंचायत और आसपास के इलाकों में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। तेजी से बढ़ रहे करोना मरीजों की संख्या से पूरे क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।सोमवार तक नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में करोना मरीजों की संख्या 135 के ऊपर थी तो वही आज मंगलवार दोपहर तक करोना मरीजों की संख्या 150 के पार हो गई। जिसमें अकेले नगर पंचायत अतरौलिया में लगभग 20 करोना संक्रमित मरीज पाए गए ।आज दोपहर तक की रिपोर्ट के अनुसार पटेल तिराहा से पांच करोना संक्रमित तथा खानपुर फतेह से पांच कॅरोना संक्रमित की संख्या बढ़ी है। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। लगातार बढ़ रहे करोना मरीजों से पूरे क्षेत्र के लोग भयभीत हैं तो वही लोगों द्वारा लापरवाही भी बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से करोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाए ही निकल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आज शाम को मास्क चेकिंग अभियान चलाकर अतरौलिया पुलिस ने दुकानदारों समेत सैकड़ों लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवा सिंह ने बताया कि कॅरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। लोग अगर इसी तरह लापरवाही बरतने लगेंगे तो यह संख्या अभी काफी हद तक बढ़ेगी, जिसे रोक पाना मुश्किल होगा। ऐसे में लोग सावधानी बरतें, मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर से हाथ को धोते रहे, सामाजिक दूरी का पालन करें। जागरूकता से ही करोना महामारी से लड़ा जा सकता है जिसका लोग पालन करें।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया नगर पंचायत द्वारा दूषित पानी की सप्लाई पीने से नगर पंचायत में फैला भयानक डायरिया लगभग 200 से 300 लोग पड़े बीमार, जिसमें बच्चों की संख्या सर्वाधिक

Tue Apr 20 , 2021
अतरौलिया नगर पंचायत द्वारा दूषित पानी की सप्लाई पीने से नगर पंचायत में फैला भयानक डायरिया लगभग 200 से 300 लोग पड़े बीमार, जिसमें बच्चों की संख्या सर्वाधिक है अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि पिछले 1 सप्ताह से अतरौलिया नगर पंचायत का पानी की सप्लाई से दूषित पानी निकल रहा […]

You May Like

advertisement