प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में डॉक्टरों की टीम द्वारा शुरू की गई कॅरोना जांच

प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में डॉक्टरों की टीम द्वारा शुरू की गई कॅरोना जांच

* विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि जिलाधिकारी राजेश कुमार के आदेश पर नगर पंचायत में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कैंप लगाकर जांच की जा रही है। जिसके लिए समस्त ग्रामीण इलाकों में भी निगरानी समिति को सक्रिय कर दिया गया हैl इसी क्रम में नगर पंचायत अतरौलिया में बुधवार 28 अप्रैल को उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया तथा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवा सिंह के नेतृत्व में कंटेंटमेंट जोन जोलहाटोला, सामुदायिक भवन अतरौलिया में कोविड-19 कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए एक दूसरे के संपर्क में आये लोगो की जांच की गई। जांच दोपहर 1:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया और मौके पर ही संक्रमित व्यक्तियों के मिलने पर दवा इलाज भी किया गया । नगर पंचायत कर्मचारी बंदी सोनकर द्वारा इसके व्यापक प्रचार प्रसार तथा लोगो को जागरूक करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा लोगों को निरंतर जागरूक भी किया जा रहा है ।स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ शिवा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार कंटेंटमेंट जोन में जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है। सभी लोगों की जांच की जा रही है तथा सभी अपनी जाँच करवा सकते है। कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले लोगों की जांच की जा रही है तथा दवा का भी वितरण किया जा रहा है।लगभग 20 लोगो की जांच के दौरान अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है। यह जांच रज्जाक अंसारी के आवास के बगल कंटेनमेंट जोन में किया गया। सभी लोगों की जांच के उपरांत यदि कोई पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो उस व्यक्ति को दवा भी दी जाएगी ।इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, थाना प्रभारी पंकज पांडे, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवाजी सिंह, डॉ मोहन प्रसाद, इंद्रेश, विनोद अग्रहरि एवं नगर पंचायत कर्मचारी सूरज सिंह, प्रमोद अग्रहरी, बंदी प्रसाद सोनकर कांस्टेबल अमित कुमार, महिला कांस्टेबल अंकिता भट्ट विनोद कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज। आईटी विभाग भाजपा की टीम ने वितरित किये मास्क

Wed Apr 28 , 2021
आईटी विभाग भाजपा की टीम ने वितरित किये मास्क दो गज की दूरी मास्क है जरूरी जलालाबाद कन्नौज अनूप चौरसिया बुधवार को आईटी जिला संयोजक अभिषेक पाण्डेय एवं आईटी विधानसभा संयोजक मोहित राजपूत और उनकी टीम के साईबर योद्धा प्रदुम प्रजापति, निशु लोधी के साथ तिर्वा पहुंचकर लोगों को मास्क […]

You May Like

advertisement