अयोध्या:बल्लम लगने से युवक घायल, तीन के खिलाफ केस दर्ज

ब्यूरो अयोध्या

रंजिश को लेकर गांव के विपक्षियों द्वारा 35 वर्षीय युवक को बल्लम मार कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। मामला कोतवाली क्षेत्र के परुआ गांव का है। गांव निवासी सुनील सिंह पुत्र भीमसिंह का आरोप है कि जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर रविवार देर शाम गांव के ही निवासी विपक्षी प्रमोद सिंह, अशोक सिंह तथा उनके पक्ष के लोगों द्वारा उनके ऊपर भाला से प्रहार किया गया जो उनके जांघ में लगा। जब वह गिर पड़ा तो आरोपियों द्वारा उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा गया। बीच-बचाव करने आई उनकी मामी को भी आरोपियों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारा पीटा गया। हमले में घायल युवक को परिजनों द्वारा रात में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तथा दवा उपचार कराया गया। पीड़ित द्वारा बताया गया कि दवा उपचार करने के बाद जब वह घर पहुंचा तो विपक्षियों द्वारा दोबारा उनके घर पर आ कर गाली गलौज अभद्रता और धमकी दी गई। रात में पीआरबी पुलिस को फोन करने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। कोतवाली के उपनिरीक्षक मान बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में 3 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करके आरोपियों के विरुद्ध अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तराखंड में इस दिन से बनने लगेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

Tue Jun 1 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून: परिवहन विभाग अगले सप्ताह से लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट फिर शुरू करेगा। इसके लिए कार्योजना बना ली गयी है। देहरादून RTO आफिस में 22 अप्रैल से लाइसेंस बनाने का काम ठप है। करीब 10 हजार लाइसेंस के आवेदन समेत बाकी कार्यों के तकरीबन 25 हजार […]

You May Like

advertisement