मामला मंडी बोर्ड कार्यालय के तहत एक आधारित दर्जा चार कर्मचारियों पिछले 4 महीनों से वेतन ना मिलने का

मामला मंडी बोर्ड कार्यालय के तहत एक आधारित दर्जा चार कर्मचारियों पिछले 4 महीनों से वेतन ना मिलने का-
मोगा 20 अप्रैल (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) -दी क्लास फोर गवर्नमेंट एंप्लाइज यूनियन पंजाब ने दी 27 अप्रैल को डिप्टी कमिश्नर और जिला मंडी बोर्ड का घेराव करने की चेतावनी… मोगा 20 अप्रैल संदीप शर्मा मंडी बोर्ड कार्यालय में पिछला में समय से विभिन्न मंडियों में ड्यूटी दे रहे व वाटर वर्क्स विभाग में ठेका आधारित कर्मचारियों की दिसंबर 2020 से लेकर इस वर्ष अप्रैल महीने तक पिछले 4 महीने का वेतन ना मिलने से इन कर्मचारियों के घरों में चूल्हे ठंडी पड़ गए हैं और इनके परिवारों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है जिसे देखते हुए दी क्लास फोर दर्जा चार एंप्लाइज यूनियन पंजाब की ओर से यूनियन के जिला प्रधान चमनलाल संगेलिया वह महासचिव हरि बहादुर बिट्टू की अगुवाई में जिला मंडी अफसर को चेयरमैन पंजाब मंडी बोर्ड लाल सिंह सचिव पंजाब मंडी बोर्ड मोहाली के साथ-साथ डिप्टी कमिश्नर मुर्गा को इन कर्मचारियों का वेतन 27 अप्रैल तक रिलीज करने की मांग की है यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित समय तक इन कर्मचारियों का वेतन ना रिलीज किया गया तो यूनियन की ओर से इन सभी अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव कर धरना दिया जाएगा जिसके चलते पेश आने वाली परेशानी की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी इस मौके पर चमन लाल सगलिया ने कहा कि एक तरफ देश भर में कोरोना महामारी के चलते भारी वित्तीय संकट चल रहा है और हर नागरिक आर्थिक मंदी का शिकार है ऐसे हालातों में पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने वाले इन ठेका आधारित कर्मचारियों का वेतन पिछले 4 महीने से रिलीज ना करना सरकार व विभाग कि इन कर्मचारियों के साथ सीधे तौर पर धक्के शाही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर प्रधान मंडी बोर्ड ठेका आधारित कर्मचारी यूनियन विजय कुमार रिंकू हरीश कुमार जगबीर सिंह हरनाम रामकरण आदि उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ राजेश अत्री मोगा के जिला टीकाकरण अधिकारी व डॉ हरेंद्र शर्मा डिप्टी मेडिकल कमिश्नर नियुक्त

Tue Apr 20 , 2021
डॉ राजेश अत्री मोगा के जिला टीकाकरण अधिकारी व डॉ हरेंद्र शर्मा डिप्टी मेडिकल कमिश्नर नियुक्त-मोगा 20 अप्रैल (शालीन शर्मा ,जिला संवाददाता, मोगा) -सेहत विभाग की ओर से जिला स्तरीय दो अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए है जिसके तहत डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ राजेश अत्री को जिला टीकाकरण […]

You May Like

advertisement