मामला वार्ड नंबर 15 में पिछले लंबे समय से सीवरेज ब्लाकेज समस्या का

मामला वार्ड नंबर 15 में पिछले लंबे समय से सीवरेज ब्लाकेज समस्या का

👉कोरोना महामारी के साथ-साथ डेंगू व मलेरिया के खतरे के साए में व प्रदूषित वातावरण में दिन कटी कर रहे लोग

👉कई बार नगर निगम को जानकारी देने पर भी नहीं हो सका समस्या का स्थाई हल- पार्षद प्रवीण कुमारी

मोगा 7 अप्रैल (शालीन शर्मा,जिला संवाददाता, मोगा) –

पिछले 1 वर्ष से जहां विश्व भर में करोना महामांरी का प्रकोप चल रहा है। वहीं आने वाले गर्मी के मौसम में डेंगू व मलेरिया भी अपना विकराल रूप दिखाता है !लेकिन अगर शहर के वार्ड नंबर 15 के मोहल्ला कबीर नगर के हालात देखे जाएं तो यहां पिछले 6 महीने से व गर्मी के मौसम की शुरुआत से पहले ही डेंगू व मलेरिया का खतरा बना हुआ है! इसका कारण पिछले 6 महीनों से कबीर नगर में हो रही सीवरेज पाइपों से गंदे पानी की लीकेज है !जिसके चलते जहां लोगों का यहां पर रहना ही मुश्किल हो गया है! क्यों कि लगातार गंदे सीवरेज पानी की लीकेज के चलते जहां मच्छर व अन्य कीड़े मकोड़े पैदा हो रहे हैं। वहीं वातावरण भी पूरी तरह से बदबूदार हो गया है ! मोहल्ला वासियों का कहना है कि करोना महामारी व अन्य जानलेवा गंभीर बीमारियों को लेकर बचाव रखने की अपील कर रहे हैं! जिला प्रशासन का उनके इलाके की मदहाल स्थिति पर ध्यान ही नहीं गया है! वही आलम यह है कि लगातार लीक हो रहा सीवरेज का यह गंदा पानी अब गली मोहल्ले में ही नहीं बल्कि लोगों के घरों में भी घुसने लगा है! जिला प्रशासन व नगर निगम के सीवरेज के गंदे पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंधों के दावे खोखले साबित हो रहे हैं !मोहल्ला निवासी रविंदर सिंह, मोहित कुमार, गुरचरण सिंह, रजिंदर कौर, संदीप सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर में सीवरेज व्यवस्था के पुख्ता प्रबंधों के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं !जिन पर उनके मोहल्ले कबीर नगर के हालात सवाल खड़े कर रहे हैं! उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से लगातार हो रही लीकेज के चलते गलियों से आना जाना भी मुश्किल हो चुका है ! जिसके कारण नौजवान समय-समय पर ईंट एवं पत्थरों से रास्ता बना कर लोगों को राहत देने की कोशिश करते हैं! वहीं बदबूदार माहौल में सांस लेना भी दूभर हो गया है !मोहल्ला वासियों ने उनकी समस्या का पहल के आधार पर हल करने की गुहार लगाई है। कई बार लिखित तौर पर भी समस्या संबंधी अवगत कराने पर भी नहीं हो सका स्थाई हल पार्षद प्रवीण कुमारी! वी वी न्यूज के साथ समस्या संबंधी बातचीत करते हुए वार्ड नंबर 15 की पार्षद प्रवीण कुमारी पूर्व पार्षद व उनके पति दविंद्र तिवारी ने बताया कि शहर के फोकल प्वाइंट के गंदे निकासी पानी को उनके वार्ड के इस मोहल्ले की निकासी पाइपों से जोड़ा गया है और उनके बार बार कहने पर भी फोकल प्वाइंट के निकासी पानी को जीटी रोड पर डाली गई पाइपों से नहीं जोड़ा गया है ।जिसके चलते इस समस्या का स्थाई हल नहीं हो पा रहा है ।उन्होंने कहा कि अपने पार्षद अवधि के पिछले 5 सालों में भी उनकी ओर से समय-समय पर सीवरेज ब्लाकेज को दूर करवाने के लिए निजी तौर पर प्रयास दिए गए हैं। उन्होंने मांग की है कि कोरोना महामारी व अन्य खतरनाक बीमारियों को फैलने के खतरे को देखते हुए इस समस्या का पहल के आधार पर हल करवाया जाए। ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बागवाला गोलीकांड का आरोपी दीपक जैन लगा पुलिस के हाथ सरेंडर और गिरफ्तारीमें संशय

Wed Apr 7 , 2021
बागवाला गोलीकांड का आरोपी दीपक जैन लगा पुलिस के हाथ सरेंडर और गिरफ्तारीमें संशयरुद्रपुर: बागवाला गोलीकांड का आरोपी दीपक जैन पुलिस के हाथ लग गया है । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपक जैन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं दीपक जैन की गिरफ्तारी और सरेंडर मे […]

You May Like

advertisement