5 लाख की स्टाम्प चोरी के मामले में गाजियाबाद डीएम के आदेश पर 3 के खिलाफ केस दर्ज।

5 लाख की स्टाम्प चोरी के मामले में गाजियाबाद डीएम के आदेश पर 3 के खिलाफ केस दर्ज।

*बिजेंन्द्र सिंह की रिपोर्ट: वैशवाराvvnws से

गाजियाबाद: मानव अधिकार कार्यकर्ता राजीव कुमार शर्मा की शिकायत पर डीएम गाजियाबाद के आदेश पर 5 लाख रुपये की स्टाम्प चोरी के मामले में 3 लोगो के खिलाफ सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प एवम निबन्धन कृष्ण कुमार मिश्रा की कोर्ट में 4 स्टाम्प वाद दर्ज किये गये है।

मानव अधिकार कार्यकर्ता राजीव कुमार शर्मा ने स्टाम्प विभाग और उत्तर प्रदेश शासन को नवम्बर 2020 में एक शिकायती पत्र भेज कर गाजियाबाद तहसील के राजस्व ग्राम पसोंडा क्षेत्र की शहीद नगर एवम वृंदावन गॉर्डन कॉलोनी में सौ सौ रुपये के अनिबन्धित स्टाम्प पेपरो पर नोटेरी के माध्यम से लाखों रुपये की सम्पत्ति की खरीद फरोख्त में की गई लाखो रुपये की स्टाम्प ड्यूटी की चोरी के मामले से अवगत कराया था।
स्टाम्प विभाग के आदेश पर डिप्टी रजिस्ट्रार सुरेश चन्द मौर्या द्वारा दिसम्बर 2020 में जाँच की गई तो भवन संख्या 126 वृंदावन गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद की खरीद में गौरव जैन पुत्र जगमोहन जैन निवासी पक्का बाग हापुड़ द्वारा 1 लाख 85 हजार रुपये की स्टाम्प ड्यूटी की चोरी , भवन संख्या एच 43 शहीद नगर की खरीद में अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ए 277 शहीद नगर द्वारा 2 लाख 32 हजार रुपये की स्टाम्प चोरी, भवन संख्या सी 233 शहीद नगर की खरीद में सलमा पत्नी सलीम निवासी सी 59 शहीद नगर गाजियाबाद द्वारा 70 -70 हजार रुपये की स्टाम्प ड्यूटी की चोरी का मामला पकड़ा गया,
डिप्टी रजिस्ट्रार ने 4 मामलों में करीब 5 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी की चोरी की रिपोर्ट सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प एवम निबन्धन को भेज कर स्टाम्प ड्यूटी की चोरी करने वाले सभी लोगो के खिलाफ वाद दर्ज कर चोरी की गई स्टाम्प ड्यूटी की धनराशि की वसूली किये जाने की संस्तुति की थी । इन चारों मामलों में डिप्टी रजिस्ट्रार की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी के आदेश पर सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प एवम निबन्धन की कोर्ट में स्टाम्प अधिनियम 1899 की धारा 47 क के तहत वाद दर्ज किये गए है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्याएं लगातार हो रही -पंडित नीतू तिवारी

Wed Jan 20 , 2021
पंडित नीतू तिवारी का अयोध्या में पंचशील होटल के सामने हुआ भव्य स्वागत अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण परिषद की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित नीतू तिवारी जी का अयोध्या जनपद में अध्यक्ष दिलीप तिवारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया,नीतू तिवारी जी अम्बेडकर नगर दोहरे हत्याकांड मामले और […]

You May Like

advertisement