जालौन : बिधुत चैकिंग के दौरान कार्य मे बाधा पहुंचाने पर लिखा मुकद्दमा

बिधुत चैकिंग के दौरान कार्य मे बाधा पहुंचाने पर लिखा मुकद्दमा

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)बिधुत बिभाग के उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने दिन सोमवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 18 जुलाई 2022 समय करीब 7.30सुबह की है जब मै मुहल्ला आजाद नगर मै अपनी बिभागीय टीम अवर अभियंता रामू गुप्ता संविदा कर्मी स्टाफ उज्ज्वल प्रदीप सिंह सरमन प्रदीप झा अरविंद यागिक राज कुमार एवं जीतेन्द्र के साथ बिधुत चैकिंग करते हुए अजीमुलरहमान पुत्र मुजीबुर्रहमान के परिसर में चैकिंग हेतु मौजूद व्यक्ति को जानकारी देते हुए चैकिंग कर रहा था तभी चैकिंग के दौरान ही अजीमुल रहमान पुत्र मुजीबुलरहमान आ गया और गाली गलौच करते हुए रोड़ पर चिल्लाने लगा जिससे शोर सुनकर पड़ोसी अताउर्रहमान पुत्र महफूजरहमान आसिफ उद्दीन पुत्र मसहीउद्दीन एवं बिधुत चोरी में पकड़े गए एनुल आफरीन पुत्र स्व अलीम मौके पर आ गए एवं मुझे व मेरे साथी कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए बोले कि दुवारा अगर यहां बिधुत चैकिंग करने आये तो जान से मार देंगे और मौका पाकर वहां से भाग गए उपखण्ड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 332 353 323 504 506 में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आई.टी.आई. सक्ती में 20 जुलाई 2022 को होगा रोजगार पंजीयन शिविर, पंजीयन मार्गदर्शन का आयोजन

Tue Jul 19 , 2022
जांजगीर-चाम्पा 19 जुलाई 2022/ जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा द्वारा युवाओं को सुविधा प्रदान की दृष्टि से शासकीय आई.टी.आई. सक्ती में रोजगार पंजीयन शिविर, पंजीयन मार्गदर्शन का आयोजन 20 जुलाई को किया जाएगा।      जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पंजीयन शिविर में नया पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement