जालौन:कोंच नगर में शीघ्र लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे

पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव हुआ पास

🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
कोंच(जालौन) नगर भर में होने बाली गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने के लिए नगरपालिका अब जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली है।पालिका बोर्ड ने बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव स्थानीय पुलिस के अनुरोध पर बोर्ड पटल पर लाया गया था। इसके अलावा नगर के प्रमुख तिराहों और चौराहों पर जो भी संभव हो सके, सुंदरीकरण के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली है।
पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता एवं प्रभारी ईओ/ अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट अशोक कुमार की मौजूदगी में बुधवार को पालिका बोर्ड की बैठक आहूत की गई जिसमें सभासदों द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों पर 70 लाख रुपये के निर्माण कार्यों को मंजूरी दे दी गई। इन निर्माण कार्यों में रोड रिपेयरिंग, नाली, खड़ंजा, पुलिया आदि के काम होंगे। नगर के अंदर प्रवेश करने बाले सभी रास्तों पर पालिका सीमा प्रारंभ स्थल पर स्वागत द्वार निर्माण, ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के स्थलों के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों की पहचान के लिए नीयोन बोर्ड या साइन बोर्ड जो भी उचित होगा, लगाए जाएंगे। पालिका द्वारा हाल ही में निर्मित कराई गई कान्हा गौशाला में नैपियर घास लगवाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है। सीसीटीवी कैमरों को लेकर प्रभारी ईओ/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने बताया कि मारकंडेयश्वर तिराहा, रेलवे क्रासिंग, बस स्टैंड, सागर चौकी तिराहा, चंदकुआं चौराहा, नई स्टेट बैंक, पुरानी स्टेट बैंक, बजरिया पावर हाउस, खेरा चौराहा, लवली चौराहा, मानिकचौक, सर्राफा बाजार आदि प्राथमिक तौर पर प्रस्तावित किए गए हैं। सर्वेयर को बुला कर इनका सर्वे कराने के बाद ही स्थान फाइनल किए जाएंगे। इस दौरान आरआई नगर पालिका सुनील यादव, जेई रामवीर सिंह, लिपिक विजय अवस्थी, जीवनलाल बाल्मीकि, सभासद धर्मेंद्र यादव, महावीर यादव, अमित यादव, सुनील शर्मा, शंभूदयाल सोनी, नरेश वर्मा, कृष्णा झा, नसीम निहारिया, रविकांत कुशवाहा, नंदिनी कुशवाहा, पूजा भदौरिया, विशाल गिरवासिया, अनिल पटैरिया, दंगल यादव, पुष्पेंद्र सरौनिया, विमला यादव, अर्चना रजक, मनोज गुप्ता, सितारा बेगम, शकील अहमद, मोहम्मद जाहिद, मुबारक कुरैशी, प्रियंका सर्राफ, शमसुद्दीन मंसूरी, वंदना यादव, रुबीना बानो आदि बैठक में मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:कोंच बीडीओ ने बैठक कर कामों में तेजी लाने के दिये निर्देश

Thu Jul 15 , 2021
कार्य मे लापरवाही हुई तो होगी कार्यवाही – शुभम वरनवाल 🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤कोंच(जालौन)कोंच खंड विकास अधिकारी शुभम बरनबाल ने बुधवार को कार्यालय सभागार में अधिनस्थों के साथ बैठक कर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।बैठक में शामिल ग्राम विकास,ग्राम पंचायत अधिकारी व तकनीकी सहायकों को निर्देश देते हुए खंड विकास […]

You May Like

Breaking News

advertisement