बिहार:शांति पूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनायें ईद :डीएम

शांति पूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनायें ईद :डीएम

हाजापुर(वैशाली) ईद पर्व को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न।जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री मनीष, वैशाली जिला के सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, एवं थाना प्रभारियों के साथ वैशाली जिला के सभी प्रखंडों से विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष / सचिव एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से ईद का पर्व कोरोना प्रोटोकॉल के अन्तर्गत प्रतिबंधों के साथ मनाया गया परन्तु इस बार मुक्त रूप से मनाया जा रहा है। इसलिए लोगों में भारी उत्साह है। यह उत्साह देखते हुए तैयारी भी इसी के अनुरूप होनी चाहिए। जिला प्रशासन इसके लिए मुकम्मल तैयारी कर रहा है परन्तु ईद को मनाने वाली समितियों के द्वारा भी समुचित तैयारी कर ली जाय। इसके लिए पर्याप्त संख्या में वोलेटीयर्स रखा जाय एवं इनका नाम निकट क थाना को उपलब्ध करा दिया जाय। इस अवसर पर विधि व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्रशासन के साथ वोलेन्टीयर्स मिलकर कार्य करें ।बैठक प्रारंभ होने के पूर्व उपस्थित सभी लोगों का जिलाधिकारी के द्वारा स्वागत किय गया और पहले सभी संगठनों के लोगों को अवसर दिया गया कि उनकी क्या-क्या तैयारी और प्रशासन से क्या अपेक्षा रखते हैं। इस पर सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने खुलकर चच की। जिलाधिकारी के द्वारा उनकी बातों को ध्यान से सुना गया और सभी को ईद के त्योहा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि चाँद के दृष्टिगोचर होने पर ईद का त्योहार मनाने की परंपरा रही है। इसको देखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्ति 1 मई के अपo से ही 4 मई के पूर्वा० तक के लिए की गयी है। यह प्रतिनियुक्ति कुल- 205 स्थानों पर की गयी है। जिल स्तर पर दूरभाष संख्या – 06224-260220 पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी जिस पर सूचनायें दी जा सकेगीं। इसके लिए पालीवार तीन पालियों में पदाधिकारियों ए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने का निदेश दिया गया है। हाजीपुर शहर क्षेत्र एवं महुआ, महनार तथा लालगंज के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रा साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया है।इस अवसर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में पुलिस बल की पर्याप्त उपलब्धता और सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की गयी है। अतिरिक्त नमाज अदा करने की अवधि में वरीय पुलिस पदाधिकारी गतिशील रहेंगे। कहा कि लोग अफवाहों से सावधान रहें और सोशल मीडिया पर चल रहे अपुष्ट खबरों बिना सत्यता की जाँच किये उसको फॉरवार्ड नहीं करें बल्कि इसकी सूचना प्रशासन को दें।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत ही सतर्कता रखने की जरूरत है।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन :आबादी की भूमि पर कब्जा हटाये जाने की लगाई गुहार

Sun May 1 , 2022
आबादी की भूमि पर कब्जा हटाये जाने की लगाई गुहार रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवानी बुजुर्ग निवासियों ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को एक शिकायती पत्रदेते हुए बताया कि ग्राम में हम लोगों के मकान […]

You May Like

advertisement