जरूरतमंद लोगों की सेवा के संकल्प के साथ 20 वां स्थापना दिवस मनाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मानव सेवा क्लब का 20 वां स्थापना दिवस और शपथ-ग्रहण समारोह रविवार को रोटरी भवन में मनाया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों को जरूरतमंद लोगों की सेवा करने की शपथ संस्थापक अध्यक्ष ए. पी.गुप्ता ने दिलाई। शपथ में कहा गया है कि हर पात्र जरूरत मंद व्यक्ति की सेवा क्लब के सदस्य तन-मन -धन से करेंगे। पूरे वर्ष में किये गए सेवा कार्य की रिपोर्ट की वार्षिक पत्रिका मानव दर्पण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। समारोह में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और महासचिव प्रदीप माधवार ने अपनी-अपनी रिपोर्ट पढ़ी। कोषाध्यक्ष सीएस अंकित अग्रवाल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वर्ष में शत-प्रतिशत उपस्थिति रहने पर सुनील कुमार शर्मा को पंचुलटी एवार्ड तथा सबसे ज्यादा सेवा कार्य में सहयोग करने पर अरुणा सिन्हा को मानव सेवा सम्मान से नवाजा गया। साल में सर्वाधिक 104 सेवा कार्य करने पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को “इण्डिया स्टार आइकॉन एवार्ड” से मुख्य अतिथि वन मंत्री डा. अरुण कुमार अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति डॉ. आर.पी.सिंह ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर विशिष्ट अतिथि डा. शरद अग्रवाल,डा. विनोद पागरानी ने किया। माँ शारदे की वंदना मधु वर्मा ने की। वन्देमातरम शकुन सक्सेना,रीता सक्सेना ने किया। क्लब का आव्हान गीत प्रकाश चन्द्र सक्सेना ने किया। सभी का स्वागत सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष ए. पी. गुप्ता ने की।क्लब के संरक्षक इं. के.बी.अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। खासतौर से मौजूद लोगों में सत्येंद्र सक्सेना,इन्द्र देव त्रिवेदी, मुकेश कुमार सक्सेना, राजेश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, अनिल सक्सेना,डा. अतुल कुमार वर्मा,सुरेश बाबू मिश्रा, अभय सिंह भटनागर, मंजू लता ,सरोज शर्मा,प्रीति सक्सेना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।




