मातृशक्ति न्यास की तरफ से अनाथ आश्रम जाकर बच्चों के साथ दीपावली मनाया

रायबरेली रिपोर्टर विपिन राजपूत
अवसर पर मातृशक्ति न्यास की तरफ से अनाथ आश्रम जाकर बच्चों के
साथ दीपावली मनाया गया बच्चों की लिए मातृशक्ति न्यास की तरफ से उनकी मनपसंद सारी चीज दी गई मीठा चॉकलेट काफी चीज उन्हें दिया गया और साथ में बच्चों को पटाखे दिए गए और साथ में दीपक भी जलाया गया बच्चों की खुशी देखते बन रही थी बच्चे बहुत ही खुश थे उनकी खुशी देखकर उनकी हंसी देखकर मन बहुत ही खुश हुआ ऐसा लगता है की जो ख़ुशी दूसरे के चेहरे पर दी जाती है और देखी जाती है उसे खुशी का एहसास अपने आप ही खुद होने लगता है और मातृशक्ति न्यास की पूरी कोशिश रहती है हमेशा की दूसरे के दर्द को समझने की और उनकी भावना के साथ जुड़ने की हमेशा भरकश प्रयास रहता है इस नेक कार्य में उनकी सहभागी बनी रही लगातार मातृशक्ति न्यास की प्रीति शुक्ला जी उन्होंने पुरी लगन और शिद्दत के साथ बच्चों के साथ मिलकर दीपक जलाएं पटाखे भी फोड़े मातृशक्ति न्यास की संस्थापिका निशि त्रिपाठी ने सभी मातृशक्ति न्यास के परिवार को दिल से धन्यवाद दिया है और उन्होंने आश्वासन दिया है की हर महीने अपने कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ करती रहेगी और मातृशक्ति न्यास को आगे तक ले जाएंगे




