गुरुद्वारा रेसकोर्स, पटेल नगर,नेहरू कॉलोनी,देहरा खास आदि में मनाया खालसा साजना दिवस

गुरुद्वारा रेसकोर्स, पटेल नगर,नेहरू कॉलोनी,देहरा खास आदि में मनाया खालसा साजना दिवस
खालसा साजना दिवस के अवसर पर प्रात: नितनेम, शब्द कीर्तन आसा दी वार भाई संदीप सिंह जी दरबार श्री अमृतसर वाले, कीर्तन भाई ओमवीर सिंह, स्त्री सतसंग, भाई करन सिंह जी, बच्चियों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया l हैड ग्रंथी भाई जसप्रीत सिंह जी ने खालसा साजना दिवस के बारे में संगत को जानकारी दी l गुरु का अतुट लंगरसंगत ने छका l
गुरुद्वारा पटेल नगर में प्रात: नितनेम के पश्चात भाई देविंदर सिंह ने आसा दी वार का शब्द कीर्तन किया, काका मनप्रीत सिंह, अमृतसर से पधारे भाई संदीप सिंह जी ने, भाई इन्दर पाल सिंह, चंडीगढ़ वालों ने शब्द कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया l हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने अमृत की महिमा पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l
गुरुद्वारा दुखनिवारण नेहरू कॉलोनी में उत्साह पूर्वक मनाया खालसा साजना दिवस l
प्रात : नितनेम के पश्चात संगत ने मिल कर श्री सुखमनी साहिब के पाठ किये, हजुरी रागी भाई साहिब ने शब्द गायन कर संगत को निहाल किया l अरदास एवं हुक्मनामे के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका, इस अवसर पर प्रधान अरविंदर रत्रा एवं सचिव रणजीत सिंह संगत की सेवा में लगे रहे l
गुरुद्वारा देहरा खास की संगत ने 322 वां खालसा साजना दिवस उत्साह पूर्वक कथा कीर्तन के रूप में मनाया l
प्रात: नितनेम के पश्चात स्त्री सतसंग टी एच डी सी कॉलोनी न, एवं बच्चों ने शब्द गायन कर संगत को निहाल किया, उसके बाद हजुरी रागी ने शब्द गायन किया l
अरदास एवं हुक्मनामे के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका, प्रधान एच एस कालरा ने संगत को खालसा साजना दिवस की वधाई दी l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

51 प्राणियों ने किया अमृतपान

Tue Apr 13 , 2021
51 प्राणियों ने किया अमृतपान(अमृत पियो सदा चिर जियो )गुरुद्वारा गुरु संगत धामावाला, देहरादून के तत्वावधान में खालसा साजना दिवस कथा कीर्तन के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर 51 प्राणियों ने अमृतपान कर के गुरु वाले बनने का गौरव प्राप्त किया lगुरुद्वारा गुर संगत धामावाला में सुखमनी साहिब […]

You May Like

advertisement