केक काटकर और गीत संगीत के साथ मना नया वर्ष ,बच्चों को पुरस्कार किए गए वितरित
दीपक शर्मा (संवाददाता)
बरेली : संस्था शब्दांगन के तत्वावधान में महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी के आवास पर नये वर्ष 2024 का जश्न उल्लास पूर्वक मनाया गया। बच्चों से मजेदार प्रश्न पूछे गए, हाउजी खिलाया गया, कविताएँ सुनी गईं और बच्चों ने जमकर कई गानों पर डांस किया। बच्चों ने हैप्पी न्यू इयर के अवसर पर केक काटकर नये वर्ष की बधाइयां शुभकामनाएं दीं।
उपस्थित बच्चों में शौर्य रस्तोगी, शिवांशी पचौरी, यशी वार्ष्णेय, शौर्य पचौरी, वंश कक्कड़, पावनी रस्तोगी, गौतम गुलाटी, परी गुप्ता, शुभ कश्यप, शौर्य रस्तोगी द्वितीय, रेयांश, रिया, केशवी रस्तोगी, काव्यांश चंद्रा, ओजस, परख रस्तोगी ने जमकर धमाल किया। बच्चों को टाफियां, चिप्स पैकेट और पुरस्कार भेंट किये गए।
इसके पश्चात महिलाओं ने भी नववर्ष के आकर्षक गीत सुनाये और गीत संगीत नृत्य की महफ़िल जमाई।
उपस्थित महिलाओं में अलका त्रिवेदी, नीरू रस्तोगी, रजनी वार्ष्णेय, लवी गुलाटी, शिवि रस्तोगी, बीना सक्सेना, अलका रस्तोगी, प्रवेश रस्तोगी, सरिता कक्कड़ और कलावती ने भी नये वर्ष के जश्न में जमकर भागीदारी की। कार्यक्रम का संयोजन इंद्रदेव त्रिवेदी ने किया।