Uncategorized

माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में सेवा संकल्प कर मनाया नववर्ष अभिनंदन समारोह

5 साल की कंजक श्लोका पंडित ने मंत्रोचारण से कराया हवन यज्ञ।
देवी भागवत में वर्णित मन्त्रबल व हवन अग्नि से बनाई खीर का भोग व प्रसाद वितरण हुआ।

कुरुक्षेत्र (संजीव कुमारी) 27 दिसंबर : वर्ष के अंतिम शनिवार को हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर, कुरुक्षेत्र में कैलेंडर नववर्ष 2026 अभिनंदन समारोह एवं सेवा संकल्प दिवस  अत्यंत श्रद्धा, भक्ति, हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। पीठाध्यक्ष प० सतपाल शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए सेवकों ने माँ भद्रकाली के चरणों में शीश नवाकर सेवा, साधना और समर्पण का संकल्प लिया। साथ ही आगामी नव वर्ष में संपूर्ण निष्ठा से माँ भगवती भद्रकाली जी की सेवा करने की शपथ ली। गौरतलब है कि सेवक मंडल व भक्त वर्ष में पड़ने वाले प्रत्येक 52 शनिवार को भद्रकाली दर्शन कर, अपनी 52 शक्तिपीठों की मानसिक यात्रा को पूर्ण करते हैं और इस हवन के साथ उद्यापन करते हैं। पीठाध्यक्ष ने आगे बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे माँ भद्रकाली संकीर्तन मंडल द्वारा भजन-कीर्तन से हुई, जिससे संपूर्ण शक्तिपीठ परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे शक्तिपीठ के अन्नपूर्णा भवन में भव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। शक्तिपीठ परिसर को लाल ध्वजों, पुष्प सज्जा, रंगोलियों इत्यादि से भव्य रूप से सजाया गया था। हवन यज्ञ में संपूर्ण पूजन जैसे कलश पूजन, ज्योति पूजन, देवी देवताओं का आवाहन, शक्तिपीठ परिक्रमा पूजन इत्यादि माँ की कंजक श्लोका पंडित द्वारा किया गया। पीठाध्यक्ष पं० सतपाल शर्मा की पोती, मात्र पाँच वर्ष की कंजक श्लोका पंडित द्वारा शुद्ध, स्पष्ट एवं वैदिक मंत्रोच्चारण ने सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। माँ भद्रकाली जी के हवन के लिए केसर, कपूर, जटायुक्त नारियल, दुर्गासप्‍तशती, आम पत्ता बंदनवार, पुष्प, दूर्वा, सुपारी, हल्दी की गांठ, पिसी हल्दी, आसन, पांच मेवा, घी, गुग्गुल, लौंग, कमल गट्टा,सुपारी, रोली, मौली, कमलगट्टा, दीपक, नैवेद्य, शहद, शक्कर, पंचमेवा, जायफल, सिंदूर, कलश, चावल, पान, लाल झंडा, लौंग, इलायची आदि की विशेष व्यवस्था की गई। पूर्णाहुति के साथ आरती से हवन समपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण तथा विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा विशेष उपस्थित रहे। पीठाध्यक्ष ने मुख्य अतिथियों को माता की लाल शक्ति चुनरी व पुष्प माला से आशीर्वाद दिया। विशेष रूप से तैयार किए गए विशाल हवन कुंड में विधि- विधानपूर्वक सभी उपस्थित भक्तों द्वारा भी देवी मंत्रों एवं दुर्गा सप्तशती के अध्यायों के साथ आहुतियां दी गई। इस पावन अवसर पर त्रिशक्ति कंजक स्वरूप में श्लोका पंडित, स्वस्तिका पंडित एवं शैविल शक्ति ने समस्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस भावपूर्ण क्षण पर पूरा परिसर जय भद्रकाली के उद्घोष से गूंज उठा। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि माँ के दर्शन कर नया साल शुरू करेंगे, उन्होंने हरियाणा प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि माँ भद्रकाली दरबार के कार्यक्रमों जैसे कार्यक्रम उन्होंने किसी भी मंदिर में होते नहीं देखे। पीठाध्यक्ष द्वारा सुभाष सुधा का महागौरव स्थल को जोड़ने के लिए पुल निर्मित की अनुमति देने के लिए भी धन्यवाद किया गया। जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि हमारे कुरुक्षेत्र का सौभाग्य है कि शक्तिपीठ का गौरव आज सम्पूर्ण विश्व में गूंज रहा है और बड़े से बड़े व्यक्ति आज माँ के दर पर नतमस्तक होते हैं। पीठाध्यक्ष पं० सतपाल शर्मा ने अपने संबोधन में भगतों को माँ की सेवा में स्वयं को समर्पित करने के लिये प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाई। हवन में देवी भागवत में वर्णित मन्त्रबल व हवन अग्नि से खीर बनाई गई, जिसका माँ को भोग लगा व बाद में उसी खीर का प्रसाद वितरण हुआ। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण जी अपने साथ विशेष रूप से इस भोग प्रसाद को अपने घर परिवार के लिए साथ भी ले गए, उन्होंने कहा कि ऐसी मंत्रित प्रसाद अब तक उन्होंने जीवन में नहीं चखा। त्रिशक्ति देवी पूजन में हरविंदर कल्याण जी ने श्लोका पंडित, स्वास्तिका पंडित और शैविल शक्ति का कन्या पूजन किया । अन्य गणमान्य व्यक्तियों में भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह गोल्डी, सरस्वती बोर्ड के चेयरमैन धुममन सिंह किरमिच, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मलकीत ढांडा, ईओ राजेश कुमार, उपस्थित रहे, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि बत्तान, राजकुमार सैनी, सुशील राणा, पूर्व जिला परिषद चैयरमैन गुरुदयाल स्नेहड़ी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुरेश सैनी, सभी पार्षद, मंडल अध्यक्ष इत्यादि उपस्थित रहे। हवन का सीधा प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज पर भी किया गया । हवन स्थल पर  20×10 की बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई जिससे सभी भक्त हवन का आनंद सहजतापूर्वक ले सके। प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शक्तिपीठ परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हवन स्थल पर हवन उपरांत राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी भी दिखाई गयी । वर्ष का अंतिम शनिवार होने के कारण प्रातः 6 बजे से ही हज़ारों भक्त माँ भद्रकाली जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे । मंच संचालन देवांशु शर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र वालिया, उपाध्यक्ष डॉ. एम के मौदगिल, सेवा प्रमुख देवेन्द्र गर्ग, संयोजक सुनील वर्मा, प्रो. हेमराज शर्मा, शकुंतला देवी, स्नेहिल शर्मा, देवीदयाल शर्मा, प्रीतम, अन्नू पॉल, निकुंज शर्मा, राज कुमार, जीवन मौदगिल, सहित अनेक सेवक मंडल के सदस्य एवं गणमान्य भगत उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel