छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई

छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:-बलिया उत्तरप्रदेश

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया।समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए अपन पूरा जीवन समर्पित करने वाले छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि जनपद में बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के लोग प्रातः ही निरावस्ती स्थित जनेश्वर मिश्र उपवन जहाँ कि स्व. जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा स्थापित है जा कर माल्यार्पण किया और समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भी पुष्प अर्पित किया एव गोष्ठी भी हुआ जिसमे जनेश्वर मिश्र द्वारा समाजवादी विचारधारा को विकसित करने हेतु किये गए बलिदानों पर प्रकाश डाला।वक्ताओं ने कहा कि जनेश्वर जी जो कहते थे उसे अपने जीवन मे भी उतारते थे और समाजवादी आंदोलनों में आजीवन सक्रीय रहते थे।अन्याय के खिलाफ मुखर होकर खड़ा होना उनके स्वभाव में था।आज जब सरकारे पूँजीवाद को सिंचित करने में लगी है ऐसे समय मे उन्हें याद करना और प्रषांगिक है तथा उनकी नीतियां आज के समय मे और भी अनुकरणीय है।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर भी पुष्प अर्पित किया गया।इस अवसर पर संग्राम सिंह यादव,ने कहा कि स्व.जनेश्वर जी ने अपने संघर्षो के बल पर राजनीति में जो मुकाम हासिल किया था आज के युवा पीढ़ी को उससे सीख लेनी चाहिए।कि एक साधारण से परिवार में पैदा होकर देश मे अपने सिद्धांतों पर चलते हुए कैसे सफलता प्राप्त किया जाता है।इस अवसर पर सर्वश्री संजय उपाध्याय,चंद्रशेखर सिंह,कुबेर नाथ तिवारी,सुशील पाण्डेय”कान्हजी”मिठाई लाल भारती,राजन कनौजिया,बंशीधर यादव,मृत्युंजय राय,आशुतोष ओझा,संतोष भाई,अनिकेत साहनी,जमाल आलम,परमात्मा नन्द पाण्डेय,मिथिलेश सिंह,अजय यादव,रविन्द्र यादव,नवीन राय गोलू,उत्तीर्ण पाण्डेय,प्रभुनाथ पहलवान,कृष्ण प्रताप यादव,गोलू,दिलीप भाई,शैलेन्द्र यादव,अमित राय, मिंटू खा, श्रीकांत गिरी,मंटू साहनी, सुभाष यादव,हनुमान यादव,गणेश यादव,गुड्डू यादव,रेशु पठान,जितेंद्र वर्मा,विजय यादव आदि रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-गोल्डन कार्ड की खामियां दूर करने की मांग,

Fri Jan 22 , 2021
उत्तराखंड:-गोल्डन कार्ड की खामियां दूर करने की मांग,हल्द्वानी से अंकुर हल्द्वानी बुद्ध पार्क में गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के द्वारा इंकलाब जिंदाबाद के नारेबाजी की गई और उत्तराखंड सरकार के द्वारा क्रमिक और पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य योजनाओं की व्यवस्था लागू की गई थी जिसके तहत हर क्रमिक और पेंशनरों […]

You May Like

advertisement