उतराखंड: योगी आदित्यनाथ के गाँव मे जश्न का मौहाल,

देहरादून :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आदित्यनाथ योगी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। और जहां एक और पूरे उत्तर प्रदेश में आज जश्न मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आदित्यनाथ योगी के  पैतृक गांव पंचुर यमकेश्वर में जश्न का माहौल है। उनकी बहन व अन्य रिश्तेदार उनके घर पहुंच गए हैं। आसपास क्षेत्र के लोगों का घर पहुंचना जारी है।

शुक्रवार दोपहर बाद से यहां भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हो गया। यह भजन शाम 4:00 बजे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण करने तक जारी रहेंगे। चुनाव के दौरान योगी पर बने गीतों की धूम यहां भी देखी जा रही है। इन गानों पर परिवार के सदस्य भी रुक-रुक कर नृत्‍य कर रहे हैं। योगी आदित्‍यनाथ की मां, बहनें और अन्‍य स्‍वजन इन गानों पर खूब थिरक रहे हैं।

पंचुर गांव योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव

वहीं इस दिन को खास बनाने के लिए उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र मंगाए गए हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड में स्थित पंचुर गांव योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव है।

गांव में उनकी मां सावित्री देवी, भाई मानवेंद्र, महेंद्र बिष्ट का परिवार रहता है। समीप के गांव कोठार में उनकी बड़ी बहन शशि पयाल और बहनोई पूरण सिंह पयाल रहते हैं। योगी की चचेरी बहन मुन्नी देवी अपने पति के साथ पहुंचीं हैं।

शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण की हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए उनके गांव में विशेष तैयारियां की गई हैं। यहां लोग भाजपा के झंडे लेकर पहुंच रहे हैं और स्‍वजनों को बधाई दे रहे हैं।

ऋषिकेश से भी इस दिन को खास बनाने के लिए बड़ी संख्या में युवा मिठाई और गुलाल लेकर पहुंचे हैं। ऋषिकेश से यहां पहुंचे राजेश बड़थ्वाल, ललित शर्मा ने बताया कि इस खास दिन की खुशी में वह 15 किलो मिठाई और गुलाल लेकर योगी आदित्‍यनाथ के घर पहुंचे हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: विश्व टीबी दिवस: राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में हुई विचार संगोष्ठी

Fri Mar 25 , 2022
विश्व टीबी दिवस: राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में हुई विचार संगोष्ठी -जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना:-वैज्ञानिक डॉ रॉबर्ट कोच की याद में मनाया जाता हैं टीबी दिवस: सीएस-टीबी के मरीज़ों से आदर भाव के साथ करें व्यवहार: डॉ मोहम्मद साबिर-टीबी मुक्त अभियान में एसटीएस सहित […]

You May Like

Breaking News

advertisement