छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्यों को अध्यक्ष, डॉ. किरणमयी नायक ने आयोग की सदस्यता का कार्यभार सौंपा

जांजगीर-चांपा, 29 जुलाई, 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के लिए 5  सदस्यों की नियुक्ति की गई है। जिसमें से आज आयोग कार्यालय में 3 सदस्यों श्रीमती नीता विश्वकर्मा (सरगुजा), सुश्री शशिकांता राठौर (जांजगीर-चांपा), श्रीमती अर्चना उपाध्याय (कोरबा) ने अपनी उपस्थिति दी। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन कर तीनों सदस्यों को आयोग कार्यालय के सदस्य के पद का कार्यभार सौंपा।  उन्होंने मुख्यमंत्री, श्री भूपेश बघेल  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आयोग में बहुत ही सशक्त महिलाओं को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है।आज के दिन आयोग में हमारी तीन नवनियुक्त सदस्यों ने अपना पदभार ग्रहण किया है।  उन्होंने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सपने के अनुरूप  पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय देने, सशक्त करने तथा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में मिलकर एक टीम के रूप में काम करेंगे।    श्रीमती शशिकांता राठौर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के समक्ष पदभार ग्रहण की हूँ। महिला आयोग, महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के लिए बना  है। पीड़ित महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए हम सब अध्यक्ष के दिशा निर्देश के अनुरूप सतत् कार्य करते रहेंगे।श्रीमती नीता विश्वकर्मा ने इस अवसर पर सरकार द्वारा महिला आयोग की सदस्य नियुक्त करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।आज महिला आयोग की सदस्य के रूप में अध्यक्ष के समक्ष पदभार ग्रहण की हूँ, मैं अध्यक्ष के साथ मिलकर, उनका सहयोग कर मैं राज्य की महिलाओं के हित में न्याय दिलाने में निरंतर प्रयासरत रहूँगी। अंत में श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने मुझे इस दायित्व के लिए  योग्य माना है। उन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा, उसे मैं हरसंभव मूर्तरूप देने  प्रयासरत रहूँगी।  प्रदेश की महिलाओं के उत्थान हेतु हम सब मिलकर कार्य करेंगे।     कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर नवनियुक्त सदस्यों के क्षेत्रों के जनप्रतिनिधिगण और महिला आयोग की सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

Thu Jul 29 , 2021
जांजगीर-चांपा, 29 जुलाई, 2021/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा करा सकते हैं। इच्छुक कृषक फसल बीमा हेतु 31 जुलाई तक नजदीकी बैंक, वित्तीय संस्था, लोक सेवा केन्द्रों, बीमा कंपनी में संपर्क कर फसल बीमा करा सकते हैं।  राज्य में फसल धान सिंचित, […]

You May Like

Breaking News

advertisement