Uncategorized
चलो अमरनाथ भोले बाबा के द्वार”पंडित अश्विनी शर्मा

“चलो अमरनाथ भोले बाबा के द्वार”पंडित अश्विनी शर्मा
(पंजाब) फिरोजपुर 08 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भूखे को अंन प्यासे को पानी, बाबा बर्फानी। चलो अमरनाथ भोले बाबा के द्वार। श्री अमृतसर साहब से विशेष तौर पर पधारे पवन वर्मा, सुरभि वर्मा के विशेष प्रयासों और श्री केदार बदरीनाथ उत्तराखंड रामायण एवं श्री सुंदर कांड रामायण प्रचार सभा फिरोजपुर और लाइफ सेवर वेलफेयर सोसाइटी, मंदिर श्री राधा कृष्ण (हनुमान धाम) फिरोजपुर के सहयोग से लगातार चौथी बार श्री अमरनाथ धाम की यात्रा बड़ी श्रद्धा भावना से भोले बाबा और प्रभु श्री राम जी के जयकारों से पूरे उत्साह के साथ रवाना हुई। मंदिर के पुजारी श्री अरुण पांडे ने पूजा अर्चना के साथ यात्रा को मंगलमय बनाने के लिए बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया और बस को रवाना किया।
बस को ले जाने वाले पंडित अश्विनी शर्मा ने बताया कि यह बस श्री पवन वर्मा और सुरभि वर्मा के प्रयासों से मुफ्त में यात्रियों को ले जाती है। इस बस में लगभग 52 श्रद्धालु सवार हैं। यह बस दर्शनों के बाद मंगलवार को वापसी फिरोजपुर पहुंचेगी।
इस मौके पर श्री मनोज बांगा, विनोद नरूला, पुजारी पंडित अरुण पांडे, पंडित अश्विनी शर्मा, पंडित सूरज प्रकाश शर्मा, मोंटू बजाज, शिवम तिवारी, एडवोकेट जेएस सोढ़ी,दीपक जोशी, गतिंदर कमल, सोनू अरोड़ा, बृजभूषण धवन,बॉबी के अलावा फिरोजपुर के गणमान्य व्यक्ति और मातृशक्ति उपस्थित थे।