उत्तराखंड: यूथ बॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में चमोली और बालक वर्ग में देहरादून अव्वल,

बालिका वर्ग में चमोली एवं बालक वर्ग में देहरादून में यूथ वालीबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता

19 वीं राज्य स्तरीय यूथ वॉलीबाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल में कड़े संघर्ष में चमोली ने देहरादून को 27 -29,25 – 19,28 -26 से हरा कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया l
बालिका वर्ग में बेस्ट अटैकर चमोली की प्रेरणा, बेस्ट सेटर देहरादून की सृष्टि गुसाईं एवं बेस्ट प्लेयर एम जोशी रही l
बालिका वर्ग में बेस्ट अटैकर चमोली की प्रेरणा, बेस्ट सेटर देहरादून की सृष्टि गुसाईं एवं बेस्ट प्लेयर एम जोशी रही l
बालक वर्ग का हार्ड लाइन मैच हरिद्वार ने जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त l
बालिका वर्ग का हार्ड लाइन मैच टिहरी ने पिथौरागढ़ को सीधे सेटों में 3 – 0 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया lबालक वर्ग में बेस्ट सेटर देहरादून के विनय, बेस्ट अटैकर स्पोर्ट्स कालेज के आर्यन, एवं बेस्ट लिबरों हरिद्वार के अमरतिया रहे lप्रदेश सचिव हेम पुज़ारी ने सभी टीमों के खिलाडियों एवं अतिथियों का धन्यवाद किया एवं विजेताओं को वधाई दीमख्यातिथि सतपाल महाराज, कबीना मंत्री, सिचाई, पर्यटन, पी डब्ल्यू डी ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर वधाई दी lअंतराष्ट्रीय वॉलीबाल प्लेयर मुकेश कुमार सिरोहा जी ने विजेतायों को पुरस्कार वितरित किये lइस अवसर पर अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार, सरक्षक सेवा सिंह मठारु, प्रदेश सचिव हेम पुजारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुभाष शाह,जिला सचिव अजय उनियाल, आशुतोष सैमवाल संयुक्त सचिव, कमलेश काला, पूर्व सचिव, नितिन वालिया उपाध्यक्ष, बॉबी खर्कवाल कोषाध्यक्ष, विनोद पंवार, सतेंदर पंवार, अभिनव पंवार, मनीष छेत्री, संजय उनियाल संजीव डोभाल, अंकित उनियाल, इन्द्रेश कोठरी, सार्थक उनियाल, रविन्दर सिंह रावत शांति थपलियाल,, मंच का संचालन वीरेन्दर पंवार एवं संजीव डोभाल ने किया!
बेस्ट ऑर्गेनाइजर का पुरस्कार श्री नितिन वालिया जी को मिला है.!

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बालिकाओं को उज्जवल भविष्य के लिए रूचिकर मनपसंद विषय चुनकर उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए : डा. सतीजा

Mon Nov 29 , 2021
बालिकाओं को उज्जवल भविष्य के लिए रूचिकर मनपसंद विषय चुनकर उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए : डा. सतीजा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877छाया – वीना गर्ग। बालिकाओं व महिलाओं को सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शिक्षा ही आधार है : डा. किरण सिंह। […]

You May Like

advertisement