आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में हंंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वैशवारा न्यूज ब्यूरो चीफ जय शर्मा

आज़मगढ़ 21 मई : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में जमकर हंगामा हुआ। अखिलेश यादव के जनसभा में आने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा बेलगाम सपा कार्यकर्ताओं ने जब उपद्रव शुरू किया तो पुलिस ने मोर्चा संभाला। इस दौरान जमकर कुर्सियां तोड़ी गईं और एक दूसरे पर कुर्सियों से वार किया गया। वहीं अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे और संचालक लगातार लोगों से शांति की अपील करते रहे लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला मंच के सामने पहुंचने की होड़ के चलते चारों तरफ से कार्यकर्ता आपस में ही नोक झोंक करने लगे। पुलिस कर्मियों को स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत का सामना पड़ा करना पड़ा। लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू करने की कोशिश की गई छठे चरण में आजमगढ़ में 25 मई को मतदान होना है, इसको लेकर अखिलेश यादव की यह पहली जनसभा थी, लेकिन रैली में जिस प्रकार से हंगामा हुआ, उससे कई प्रकार के सवाल खड़े होते हैं। काफी देर बाद जनसभा शुरू हुई, जिसे अखिलेश यादव ने संबोधित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंत राजेंद्र पुरी ने कहा सनातन से ही देश एवं संस्कारों की मजबूती

Tue May 21 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। वैदिक सनातन संस्कृति को मजबूत करें। कुरुक्षेत्र, 21 मई : जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि मानवीय शरीर परमात्मा द्वारा दी गई अनमोल कृति एवं अनुपम उपहार है। उन्होंने कहा कि मानव तब तक मानव नहीं है, जब तक उसमें मानवता का […]

You May Like

Breaking News

advertisement