Uncategorized
पूर्व प्रधान घनी माला जी के निवास पर चौपाल बैठक का आयोजन हुआ

उत्तराखंड देहरादून
पूर्व प्रधान घनी माला जी के निवास पर चौपाल बैठक का आयोजन हुआ,
सागर मलिक
आज शाम को बंजारा वाला के मोनाल एनक्लेव में बंजारावाला की पूर्व प्रधान बहन श्री मति घनी माला ठाकुरी जी के निवास पर एक मोहल्ला चौपाल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सागर मलिक और श्री जगत सिंह भंडारी जी, श्री मति अनुपमा जी श्री नत्थू सिंह जी, श्री मति शकुंतला रावत जी, श्री नर बहादुर ठाकुरी जी श्री महिपाल सिंह भंडारी जी श्री राजा राम नौटियाल जी श्री देवेंद्र प्रसाद जोशी जी और अन्य लोग शामिल हुए,
जिसमें मुख्य रूप से 11 साल बेमिसाल को लेकर चर्चा हुई, और 31 अगस्त को होने वाली मन की बात को लेकर चर्चा हुई,