उतराखंड: दून के डॉक्टर से की लाखों की ठगी, हेलीकॉप्टर बुकिंग का झांसा देकर,

देहरादून: वैष्णों देवी जाने के लिए ऑन लाइन चॉपर बुक कराने के झांसे में फंसे दून के डाक्टर ने उनके दिए बैंक खातों में नौ लाख रुपये जमा करवा दिए। इस मामले में साइबर क्राइम स्टेशन पुलिस ने एसटीएफ की मदद से गिराहे दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी इस तरह देश में काफी लोगों को चूना लगा चुके हैं। वह इंटरनेट पर फर्जी बुकिंग साइट बनाकर लोगों को चूना लगाते हैं।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि निपुण शारदा निवासी इंदर रोड डालनवाला ने साइबर धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज कराया। बिहार में दबिश देकर पुलिस ने अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन हाल निवासी अजीमाबाद कॉलोनी, बहादुरगढ़, पटना स्थाई निवासी भवानी बीबी, नवादा बिहार और रवि कुमार हाल निवासी मुज्जवलपुर हाट, स्थाई पता बरीथ, कतरीसराय, नालंदा बिहार को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी फर्जी वेबसाइट के जरिए काफी लोगों को चूना लगा चुके हैं। इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, 18 डेबिट कार्ड और 14 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड रोडवेज सभी रूटों पर बढ़ाएगा किराया, दीपक जैन, महाप्रबंधक(संचालन) रोडवेज

Sun Apr 10 , 2022
देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज सभी रूटों पर बसों का किराया बढ़ा सकता है। इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को भेजने की तैयारी है। रोडवेज ने अभी उन रूटों पर किराया बढ़ाया है, जहां टोल प्लाजा है। यह निर्णय टोल टैक्स बढ़ने पर […]

You May Like

advertisement