मुख्यातिथि सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने किड्जी प्ले वे स्कूल का किया उद्घाटन

मुख्यातिथि सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने किड्जी प्ले वे स्कूल का किया उद्घाटन

स्कूल के प्रिंसिपल पिमरदीप कौर ने आए हुए सारे मेहमानों का किया धन्यवाद

फिरोजपुर 26 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

फिरोज़पुर के गांव बगे के पीपल में किड्जी प्ले वे स्कूल का उद्घाटन किया गया। जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर सतिंदर पाल सिंह ने बताया कि इस उद्धाटन समारोह में चार साहिबजादो को समर्पित सुखमणी साहिब का पाठ रखवाया गया। जिसमें दिशा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सर्कीतन किया। इस मौके पे स्कूल के बच्चों ने साहिबजादो की याद में कीर्तन और कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पहुंचे मुख्यअतिथि सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने रिबन काटकर स्कूल का उद्धाटन किया। इस अवसर पर सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने कहा कि इस क्षेत्र में इस प्रकार के स्कूल की सख्त जरूरत थी। प्ले वे बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान का अभाव था। स्कूल केवल भवन की खूबसूरती से नहीं बन जाता बल्कि बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्रेंड शिक्षकों के साथ ही आधुनिक तकनीक की भी जरूरत होती है। इस स्कूल में बच्चों को आधुनिक तकनीक के साथ शिक्षा हासिल करने का इंतजाम किया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल पिमरदीप कौर ने आए हुए सारे मेहमानों का धन्यवाद किया और बच्चो को साहिबजादों को याद करते धर्म और सच्चाई की राह पर चलने की शिक्षा दी। मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी स्कूल की तारीफ की। स्कूल मौके गौरव सागर भास्कर, जसविंदर सिंह पटवारी, चमकौर सिंह ढींडसा, जसविंदर सिंह संधू, हरदेव सिंह मेहमा, गुरजीत सिंह आरिफ़ के ,जुगराज कटोरा , गुरनैब सिंह गिल, साराज संधू , विपिन बंधु, सुखदेव सिंह विरक, प्रितपाल सिंह , रंजीत सिंह विरक सरपंच, बलजीत बरार आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: राजकीय इण्टर कालेज जीआईसी में छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

Mon Dec 26 , 2022
दीपक शर्मा (संवाददाता ) नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग ने किया शिविर का आयोजन बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग ने आज राजकीय इण्टर कालेज में आपदा प्रबंधन के विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर छात्रों को आपदा प्रबंधन एवं एलीमेन्ट्री फायर सेफ्टी प्रशिक्षण दिया। नागरिक सुरक्षा कोर […]

You May Like

Breaking News

advertisement