मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 अप्रैल को सक्ती को 226 करोड़ 26 लाख रुपए के 30 कार्यों की देंगे सौगात 

 जांजगीर-चांपा, 31 मार्च, 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 अप्रैल को सक्ती  विधानसभा क्षेत्र को 226 करोड़ 26 लाख 90 हजार रुपए के 30 विभिन्न कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 13 करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपए 11 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और 212 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत के 19 कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास के कार्य शामिल हैं।  1 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा सक्ती में जिन कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा उनमेंग्रामीण यांत्रिकी सेवा – विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विकासखंड बम्हनीडीह के  शासकीय उ मा वि बालक बाराद्वार में कला एवं संस्कृति कक्ष निर्माण कार्य लागत 7 लाख रुपए, प्रयोगशाला कक्ष निर्माण कार्य लागत 7.6 लाख रुपए, पुस्तकालय कक्ष निर्माण कार्य लागत 9 लाख रुपए और शाउमावि बीडीएम सारागांव में कंप्यूटर कक्ष निर्माण कार्य लागत 7 लाख रुपए।लोक निर्माण विभाग – मरकामगोढी से खुशउडेरा अमलीडीह पहुंच मार्ग लंबाई 1.80 किलोमीटर लागत 2 करोड़ 53 लाख 90 हजार रुपए, विकासखंड बम्हनीडीह ग्राम बघौदा से सुखरीकला तक मार्ग लंबाई 2.10 किलोमीटर लागत 2करोब 22 लाख 70 हजार  रुपए, विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम कड़ारी से गत्वा मार्ग लंबाई 1.55 किलोमीटर लागत 2 करोड 50 लाख 30 हजार रुपए और संजयग्राम से बस्ती बाराद्वार मार्ग का निर्माण लंबाई 3.10 किलोमीटर  लागत  3 करोड़ 54 लाख 60 हजार रुपए।लोक निर्माण विभाग भवन कार्य – शासकीय चिकित्सालय भवन सक्ती में ऑक्सीजन प्लांट के लिए शेड निर्माण कार्य 20 लाख  रुपए, तहसील सक्ती  ग्राम गड़गोड़ी में वर्क शेड स्ट्रांग रूम 02 यूनिट भवन निर्माण कार्य लागत 30 लाख  रुपए,जल संसाधन विभाग – दारंग एनीकट लागत 2 करोड़ 05 लाख, 70 हजार रुपए का लोकार्पण करेंगे। 
भूमि पूजन –
लोक निर्माण विभाग – मल्दी सुवाडेरा (व्हाया नंदौरकला) अचानकपुर मार्ग लंबाई 6 किलोमीटर पुल पुलिया सहित लागत 11करोड 50 हजार रुपए,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग – सीसी सड़क सहनाली निर्माण ग्राम बुकुरामुंडा बस्ती से धनपुर जर्वे मार्ग तक लागत 78 लाख रुपए, सीसी सड़क से नाली निर्माण बैलाचूहा से जगदल्ली लागत 780 लाख रुपए, सीसी सड़क सह नाली निर्माण ग्राम धनपुर से ग्राम गुढ़वा तक मार्ग लागत 78 लाख रुपए, सीसी सड़क सह नाली निर्माण ग्राम टेमर से राजेंद्र कुमार घर से मंदिर तक मार्ग लागत 78 लाख रुपए,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग- नगर पालिका सक्ती में चंद्रा (चन्द्रानाहू) सामाजिक भवन निर्माण भूतल एवं प्रथम तल लागत 20 लाख रुपए, नगरीय प्रशासन विभाग – जल आवर्धन योजना लागत 101 करोड़,52 लाख रुपए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग – जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण जल प्रदाय योजना लागत 96 करोड़ 74 लाख 60 हजार रुपए का भूमिपूजन करेंगे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"प्रतियोगी परीक्षा महामहोत्सव 2022 संपन्न, वरिष्ठ वर्ग में गुलशन ने तो कनिष्ठ वर्ग में निर्भय ने मारी बाजी"

Thu Mar 31 , 2022
जांजगीर चांपा, 31 मार्च,2022/ जांजगीर:- सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा आयोजित “सूर्यांश प्रतियोगी परीक्षा महामहोत्सव” 27 मार्च को सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी में संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने सहभागिता किया। शासन द्वारा आयोजित व्यापम एवं पी.एस.सी. पैटर्न की तरह परीक्षार्थियों ने ओ.एम.आर. शीट पर प्रश्नों के उत्तर दिए।सिनियर (वरिष्ठ) […]

You May Like

Breaking News

advertisement