भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर पहुँचे मुख्यमंत्री धामी ने की कई घोषणाएं!

स्लग – भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने की तमाम घोषणाएं।

रिपोर्ट – जफर अंसरी

स्थान – किच्छा उत्तराखंड

ऐंकर – उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला का जन्मदिन हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। किच्छा के इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा विधायक राजेश शुक्ला को जन्मदिन की बधाई देते हुए तमाम घोषणाएं कर किच्छा की जनता को तोहफा दिया।। भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिरकत की और भाजपा विधायक राजेश शुक्ला को जन्मदिन की बधाई दी। विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की और भाजपा विधायक को जन्मदिन की बधाई दी ।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखकर राहत देने का काम किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि जिस दिन से उन्हें जिम्मेदारी मिली है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा एक-एक क्षण को परदेश हित में कार्य करने के लिए लगाया जा रहा है ।सीएम धामी ने कहा कि सरकारी विभागों में 24000 रिक्त पदों को मंत्रिमंडल में भरने का फैसला लिया गया, जिसकी भर्ती प्रक्रिया चल रही है और उत्तराखंड सरकार ने सभी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को माफ करते हुए युवाओं को राहत देने का काम किया । सीएम धामी ने कहा कि आशा वर्करों का मानदेय 6500 रुपए कर दिया गया है और 10 वर्ष तक कार्य कर चुके उपनल कर्मचारियों के मानदेय में 2000 की वृद्धि की गई है तथा गल्ला विक्रेताओं के बकाया चल रहे किराए भत्ते की स्वीकृति देकर सरकार ने 14 करोड़ की धनराशि देने का फैसला किया है। सीएम धामी ने कहा कि बंगाली समाज के हित में राज्य सरकार ने पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाने का काम किया तथा मलिन बस्तियों को 3 साल तक सुरक्षा कवच दिया गया ।उन्होंने कहा कि नजूल भूमि के मालिकाना हक को लेकर नजूल भूमि का मामला मंत्री मंडल में लाया गया है और जल्द एक्ट बनाकर जनता को राहत दी जाएगी । उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 से पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंत्री आते थे और झूठी घोषणाएं कर चले जाते थे परंतु भाजपा सरकार की कथनी और करनी एक समान है।

बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, किच्छा ।

बाइट – यतिश्वरानंद , कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड, किच्छा।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्लग: चेन स्नेचिंग की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार!

Wed Oct 13 , 2021
रुड़की स्लग– चेन स्नेचिंग की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा-एक गिरफ्तार   एंकर– रूडकी में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने में गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा किया है, इतना […]

You May Like

advertisement