बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने ई-श्रेणी पंजीयन योजना की शुरूआत – मुख्यमंत्री

रायपुर। मुख्यमंत्री ने लोकवाणी के जरिए कहा कि हमने यह व्यवस्था की है कि बेरोजगार युवा यदि स्नातक इंजीनियर हैं तो इन्हें ई-श्रेणी में एकीकृत पंजीयन कर ब्लॉक स्तर पर 20 लाख तक के कार्य दिए जाएं। इन्हें एक वर्ष में अधिकतम 50 लाख रूपए तक के कार्यों की पात्रता होगी। वहीं अनुसूचित क्षेत्रों में हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण युवाओं को भी ई-पंजीयन की सुविधा दी गई है, ताकि वे भी निर्माण कार्यों में सीधी भागीदारी निभा सकें।

इसके अलावा बेरोजगार डिग्री धारी डिप्लोमा धारी मिस्त्री को भी आसानी से रोजगार दिलाने के लिए पृथक से निविदा प्रक्रिया की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत स्नातक इंजीनियरों को एक बार में 50 लाख तक और वर्ष में 2 करोड़ रू. तक का दिया जाएगा। डिप्लोमाधारी इंजीनियरों को एक बार में 25 लाख रू. तक तथा वर्ष में अधिकतम एक करोड़ रू. तक के कार्यों की पात्रता होगी। राज मिस्त्रियों को एक बार में 15 लाख रू. तथा वर्ष में अधिकतम 60 लाख रू. तक के कार्यों की पात्रता होगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माता ने राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की

Sun Jan 10 , 2021
आज किचछा के वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमान,अजय तिवारी जी की माता ने राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है इस अवसर पर संग्रह समिति के कोषाध्यक्ष अमित सक्सेना जी अभियान प्रमुख श्री मान अनिल अग्रवाल जी यह अभियान प्रमुख कमल […]

You May Like

Breaking News

advertisement