मुख्यमंत्री ने सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की प्रशंसा

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चांपा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागीय अधिकारियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। जांजगीर-चांपा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री ने जांजगीर के सर्किट हाउस में आज प्रशासनिक, पुलिस और विभागीय अधिकारियों से क्रमशः पारिवारिक माहौल में परिचय प्राप्त किया। परिचय का प्रारंभ कलेक्टर यशवंत कुमार से हुआ।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर और जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने क्रमशः अपना और अपने परिवार की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री और राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव, विधायक रामकुमार यादव अधिकारियों के परिचय कार्यक्रम में उपस्थित थे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी अधिकारियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:- वैक्सीन की तैयारी की समीक्षा, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा की,

Wed Jan 6 , 2021
उत्तराखंड:- वैक्सीन की तैयारी की समीक्षा,मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा की,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मंगलवार को सचिवालय में कोविड-19 के वैक्सीनेसन की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेसन की गाईडलाईन के अनुसार सभी तैयारियां […]

You May Like

advertisement