मुख्यमंत्री करेंगे 1083 करोड़ से अधिक कार्या का लोकार्पण व भूमि पूजन

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 05 जनवरी को जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में 1083 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगें। इनमें 292.10 करोड़ रूपए के 419 कार्यो का लोकार्पण एवं 820.93 करोड़ रूपए के 836 कार्यो का भूमि पूजन शामिल है। इसके अलावा कृषि,उद्यान, मछली पालन, श्रम विभाग, पशुधन विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 1051 हितग्रहियो को सामग्री एवं चेक का वितरण करेंगे।

कार्यक्रम में 820 करोड़ 93 लाख रुपए के 836 विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा। इसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 31 करोड़ 49 लाख रुपए के 228 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 514.15 करोड रुपए की 68 कार्य, जल संसाधन विभाग के 19.235 करोड़ रूपए के 04 कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 1.21 करोड़ रूपयें के 03 कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 15.56 करोड़ रूपयें के 12 कार्य शामिल है। इसी प्रकार क्रेडा के 7.125 करोड़ रूपये के 132 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 139.420 करोड़ रूपयें की लागत के 370 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 89.045 करोड़ रूपये के 16 कार्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 3.710 करोड़ रूपयें की लागत के 03 कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा।

इसी प्रकार लोकार्पण के कार्यों में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 13.855 करोड़ रूपये के 18 कार्य, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 1.62 करोड़ रूपयें की लागत एक कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना – 12.431 करोड़ रूपयें के 26 कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 2.9 करोड़ रूपयें के 02 कार्य, आयुर्वेद विभाग 27 लाख रूपयें की लागत के कार्य, गृह निर्माण मंडल के 5.15 करोड़ रूपये के चार कार्य लोक निर्माण विभाग के 200 करोड रूपये के 24 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 3.26 करोड़ रूपयें के 08 कार्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 22.51 करोड़ रूपयें के 334 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाईस्कूल मैदान में 5 जनवरी को किसान सम्मेलन, निर्माण कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और सामग्री वितरण

Mon Jan 4 , 2021
जांजगीर-चांपा। हाईस्कूल मैदान में किसान सम्मेलन, निर्माण कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और शासन की विभिन्न कल्याणकारी विभागीय योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी एवं राज्य […]

You May Like

advertisement