ज्यादा स्क्रीन टाईमिंग से बच्चों का व्यवहार हो रहा चिड़चिड़ा : डा. अश्वनी सूद

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877
छाया – उमेश गर्ग।

आदेश अस्पताल के चाईल्ड विभाग में मिल रही बेहतरीन सुविधाएं।

कुरुक्षेत्र आदेश : शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में 29 वर्ष सेवाएं दे चुके आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मोहड़ी के चाईल्ड विभाग के अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार सूद ने कहा है कि ज्यादा स्क्रीन टाईमिंग बच्चों को चिड़चिड़ा बना रही है। उन्होंने कहा कि काफी समय से बच्चे स्कूल नहीं गये हैं और उनका अधिकतर समय मोबाईल स्क्रीन पर बीता रहा है जिससे बच्चों के व्यवहार में बदलाव आ रहा है। डा. अश्वनी कुमार सूद आदेश अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डा. सूद ने कहा कि मोबाईल स्क्रीन बच्चों के लिए आदत न बने इसलिए जरूरी है कि परिजनों बच्चों के जीवन का संतुलन बना कर रखें। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने पर भी कुछ बच्चे विपरीत व्यवहार का रवैया अपना सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि परिजन बच्चों को ज्यादा मोबाईल के इस्तेमाल से रोकें और बच्चों को शारीरिक खेल खेलने के लिए प्रेरित करें। वहीं डा. सूद ने कहा कि इस समय डेंगू व फ्लू फैला हुआ है ऐसे में अगर घर के किसी व्यक्ति को वायरल है तो उसे बच्चों से दूर रहना चाहिए क्योंकि बच्चे इस तरह के वायरल से जल्दी संक्रमित होते हैं। डा. सूद ने कहा कि आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के चाईल्ड विभाग में छ: चिकित्सकों की टीम काम कर रही है और नवजात शिशुओं से लेकर हर उम्र के बच्चे की प्रत्येक बीमारी का उपचार नयी मेडिकल तकनीक से हो रहा है। उन्होंने कहा कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल की सोच के मुताबिक इस अस्पताल में कम खर्च में बेहतर उपचार दिया जा रहा है और जनता को इसका फायदा जरूर उठाना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य डा. बी.एल. भारद्वाज, डा. गुणतास गिल, डा.एन.एस. लांबा, डा. नरेश ज्योति, प्रबंधक हरिओम गुप्ता मौजूद रहे। आदेश में पत्रकारों से बातचीत करते डा. अश्वनी कुमार सूद।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम संस्थाओं के संस्थापक ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 17 वीं पुण्यतिथि पर देशभर में होगा श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन

Fri Sep 3 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 जयराम विद्यापीठ में ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 17 वीं पुण्यतिथि पर होगा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 17 वीं पुण्यतिथि पर मुख्य आयोजन जयराम आश्रम हरिद्वार में होगा। कुरुक्षेत्र, 3 सितम्बर :- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के निर्माण एवं […]

You May Like

advertisement