शैक्षिक भ्रमण व देवालय दर्शन से बच्चों का होता है बौद्धिक व आध्यात्मिक विकास : जयप्रकाश पंवार

शैक्षिक भ्रमण व देवालय दर्शन से बच्चों का होता है बौद्धिक व आध्यात्मिक विकास : जयप्रकाश पंवार।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

देवालय दर्शन के लिए बच्चे तिरुपति बालाजी मंदिर व पैनोरमा पहुंचे।

कुरुक्षेत्र, 22 नवम्बर : आज विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जहां शारीरिक विकास आवश्यक है, वहीं इस के साथ बौद्धिक व आध्यात्मिक विकास भी आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर में पढ़ने वाले कक्षा तृतीय से पंचम के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण एवं देवालय दर्शन के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर व पैनोरमा ले जाया गया। पैनोरमा में बच्चों ने जलीय जीवों से संबंधित 3डी. मूवी व विज्ञान से संबंधित कई अनुभव प्राप्त किए। धरोहर में विद्यार्थियों ने हरियाणा की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति को जानने का प्रयास किया। विद्यालय प्रधानाचार्य व आचार्यों द्वारा विद्यार्थियों को अपनी भारतीय संस्कृति व धरोहर से अवगत करवाया गया। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण का बहुत आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति प्रबंधक श्री जयप्रकाश पंवार, प्रधानाचार्य सुखबीर एवं कक्षा तृतीय से पंचम कक्षा की आचार्या तथा कर्मचारी गण मौजूद रहे
शैक्षिक भ्रमण एवं देवालय दर्शन के अवसर पर बच्चे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धर्मनगरी में की गई उत्तरकाशी में बन रही सुरंग में फंसे मजदूरों की सुरक्षा की कामना

Thu Nov 23 , 2023
धर्मनगरी में की गई उत्तरकाशी में बन रही सुरंग में फंसे मजदूरों की सुरक्षा की कामना। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने की मजदूरों की सुरक्षा की कामना। कुरुक्षेत्र, 22 नवम्बर : प्रेरणा वृद्धाश्रम हमेशा सर्वजन का कल्याण चाहता है। इसी भावना से प्रेरणा के सदस्यों एवं […]

You May Like

advertisement