मध्य प्रदेश रीवा अंकुर पाठशाला के बच्चों ने सीखा इको फ्रेंडली गणेश जी बनाना

मध्य प्रदेश रीवा अंकुर पाठशाला के बच्चों ने सीखा इको फ्रेंडली गणेश जी बनाना

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश. 8889284934

रीवा शहर स्थित निराला नगर स्लम् बस्ती के गरीब बच्चों के बीच संचालित हो रही अंकुर पाठशाला के बच्चों ने आज पर्यावरण संरक्षण के बारे में जाना व आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर विनीता कुशवाहा जी के द्वारा उन्हें मिट्टी के इको फ्रेंडली गणेश जी बनाना सिखाया गया | सभी बच्चों ने बहुत लगन से इस पूरी प्रक्रिया को सीखा व इस वर्ष अपने घर में इको फ्रेंडली गणेश जी खुद से बना कर स्थापित करने का निश्चय किया | साथ ही सोनाली श्रीवास्तव एवं अंशुमान गुप्ता के द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बहुत से महत्वपूर्ण बातें बताई गई , बच्चों ने इन बातों को जाना व अपने आसपास के रहवास को साफ व स्वच्छ रखने का संकल्प लिया | विदित हो विगत 1 वर्ष से अंकुर पाठशाला चलाने वाले इन समाजसेवियों द्वारा निरंतर इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है, कि इन बच्चों को हम मुख्यधारा से जोड़ सकें , ताकि यह बच्चे हीन भावना को महसूस ना करें व इनके अंदर की प्रतिभा निखर कर सामने आए, उपस्थित बच्चे अरमान ,अंजलि , शिवम , पंकज , निधि , चंचल , दुर्गा |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुरानी रंजीशवश स्वंय को गोली मारकर अपने पट्टीदारों को फंसाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Mon Aug 29 , 2022
थाना पवईपुरानी रंजीशवश स्वंय को गोली मारकर अपने पट्टीदारों को फंसाने वाला अभियुक्त गिरफ्तारदिनांक 13.06.2022 को वादीनी रमौता पत्नी राजेन्द्र ग्राम शाहराजा थाना पवई आजमगढ़ ने तहरीर दिया कि विगत रात्रि 02:00 बजे 1.संग्राम पुत्र सुबेदार 2. हरिश्चन्द्र पुत्र रामबली निवासीगण शहराजा थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा मेरे पति राजेंद्र […]

You May Like

advertisement