बिहार:सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को किया गया जागरूक

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को किया गया जागरूक

सिमराहा (अररिया) से मो माजिद

फारबिसगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय गूर्मही में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के दौरान भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा भूकंप के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। शिक्षकों द्वारा कहा गया कि भूकंप के आने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए । यह सब सारी बातें बच्चों के समक्ष वरीय शिक्षक मोहम्मद तैयब साहब द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । भूकंप आने पर धैर्य रखने व सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए। वही शिक्षक विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भूकंप के खतरे एवं बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप के दौरान एवं भूकंप के बाद क्या करें क्या ना करें एवं मॉकड्रिल करवाया गया। शिक्षक विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यदि आप भूकंप के दौरान घर के बाहर हैं तो खुले मैदान की ओर दौरे। मकान, ऊंची दीवार, विद्युत तार आदि जैसी संरचनाओं से दूर रहें, जो गिर सकते हैं। शिक्षक ने कहा कि यदि आप किसी ऊंचे मकान के नजदीक या संकीर्ण सड़क पर हैं तो ओसारा या चौखट के नीचे आश्रय लें, ताकि गिरते मलबे से बच सकें। वहीं शिक्षक तैयब आलम ने कहा कि भूकंप के झटके रुक जाने के बाद यदि आप घायल हैं तो पहले अपना उपचार कराएं और यदि आप सुरक्षित हैं, तो दूसरों की मदद करें । अपना धैर्य और संयम बनाए रखें एवं प्रभावित व्यक्तियों की मदद करें। वहीं शिक्षक साजिद आलम ने कहा कि यदि आप स्टेडियम, पंडाल, सभागार में हैं तो बाहर की तरफ ना भागे बल्कि अपनी जगह पर रहते हुए अपने सिर को हाथ से ढक ले। झटके रुक जाने तक धैर्य बनाए रखें। तत्पश्चात व्यवस्थित रूप से बाहर निकले। बच्चों, बूढ़ों एवं विकलांगों को पहले बाहर निकलने दें, भगदड़ ना मचाए। शिक्षक ने कहा कि यदि आप घर व इमारत के अंदर हैं तो झुके, कवर करें और पकड़ें, किसी मेज या मजबूत फर्नीचर के नीचे झुके, एक हाथ से सिर को कवर करें और दूसरे हाथ से फर्नीचर को पकड़े, मार्ग में खड़े ना हों, खिड़कियों ,आईनो, किताबों की अलमारियों और अन्य असुरक्षित भारी वस्तुओं से दूर रहें । बाहर की तरफ ना भागें। इस अवसर पर सभी शिक्षक, स्वयंसेवक, रसोईया, अभिभावक, स्कूल के छात्र छात्राएं और सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:हत्या के 5 अभियुक्त को पूर्णिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sun Sep 19 , 2021
हत्या के 5 अभियुक्त को पूर्णिया पुलिस ने किया गिरफ्तार पूर्णिया सवांदाता अनिल सिंह पूर्णियाँ: पुलिस अधीक्षक श्री दया शंकर (भा0पु0से0) के निर्देशानुसार पूर्णिया पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर विभिन्न थानाक्षेत्रों से हत्याकांड के 05 अभियुक्तों को गिरफ्त किया गया है।रुपौली थाना कांड संख्या-113/19 में हत्या और आर्म्स एक्ट के […]

You May Like

advertisement