चित्तू पांडे के नियर रेलवे क्रॉसिंग पर धक्का दुखी होने से एक वृद्ध की गई जान

चित्तू पांडे के नियर रेलवे क्रॉसिंग पर धक्का दुखी होने से एक वृद्ध की गई जान

रिपोर्ट विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:- बलिया उत्तरप्रदेश

मोबाइल.8355002336

बलिया चित्तू पांडे के नियर रेलवे क्रॉसिंग पर धक्का – मुक्की होने से शारदा देवी उम्र 58 वर्ष पकड़ी थाना ग्राम पोस्ट ननहुल तहसील सिकंदरपुर, जिनकी पिता का नाम श्री रामप्रवेश तिवारी है लेकिन दवा कराने के बाद वह पुनः अपने घर वापस लौट रही थी इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी जा रही थी और क्रासिंग ना गिरने के कारण औरत वहीं पर खड़ी हो गई पीछे के तरफ से कुछ लोगों को धक्का-मुक्की होने के वजह से औरत की जान चली गई और रेलवे ट्रैक पर काम तेजी से चल रहा है औरत उसी बीच ट्रैक पर गिर गई और मालगाड़ी के तेज रफ्तार होने से उसकी वहीं पर मौत हो गई जो कि यह बलिया के लिए बहुत ही दर्दनाक घटना साबित हुई है जिससे कि पूरा बलिया इस घटना का निंदा कर रहा है कि पुलिस प्रशासन ना रहने के वजह से इस औरत की जान गई क्योंकि इस ट्रैक पर काम होने के कारण वहां पर पुलिस प्रशासन और रेलवे के प्रशासन का यहां पर होना बहुत ही अनिवार्य था लेकिन वहां पर किसी के भी नजर नहीं थी और आज इस महिला की जान चली गई जिसे कि इस पर पुलिस प्रशासन को बहुत ही ध्यान देने पूर्वक होगी क्योंकि आगे ऐसा किसी के साथ ना हो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री राम मंदिर निर्माण हेतु लोगों ने खोले अपने खजाने,दिल खोलकर दिए अपने समर्पण-

Thu Jan 21 , 2021
अतरौलिया आजमगढ़ से विवेक जायसवाल की रिपोर्ट श्री राम मंदिर निर्माण हेतु लोगों ने खोले अपने खजाने,दिल खोलकर दिए अपने समर्पण-श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के 7वें दिन अतरौलिया के प्रबुद्ध जनों,व्यापारियों समेत लोगों ने अपने खजाने खोल दिए।जिले के प्रमुख ठेकेदार निन्हकु यादव ने 251000(दो लाख […]

You May Like

advertisement