हरियाणा की छोरी शिखा कुमारी ने जर्मनी की ज़मी पर हिंदी का बढ़ाया मान।

हरियाणा की छोरी शिखा कुमारी ने जर्मनी की ज़मी पर हिंदी का बढ़ाया मान।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

मातृभाषा के प्रति अगाध लगाव से विदेशी धरती पर पाई सफलता।

हिसार हांसी :- अपनी संस्कृति, अपने देश के प्रति अगाध प्रेम का ही परिणाम है कि शिखा कुमारी पुत्री बनवारी लाल बटार, गांव ढाणी पाल हांसी, जिला हिसार ने फ्रैंकफर्ट जर्मनी में कॉन्सुलेट ऑफ इंडिया के द्वारा विश्व हिन्दी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में निबंध में द्वितीय व क्विज़ में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है।
विदित हो कि शिखा फ्रैंकफर्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वहां पर रहते हुए मातृभाषा के प्रति उनका लगाव ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। इससे पहले भी वे लेखन कार्य करती रही है। 2020 में उनकी एक पुस्तक ‘आशाओं की शिखा’ प्रकाशित हुई थी, जिसका विमोचन हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने किया था। इस पुस्तक में उन्होंने बड़ी संवेदनशीलता से समसामयिक विषयों को लेकर कविताएं लिखी हैं। जिसमें उनकी बहन डॉक्टर संजीव कुमारी भी सह कवयित्री है। विदेशी धरती पर अपने देश की संस्कृति एवं भाषा का परचम लहरा कर गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया है। इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है व उनके घर ढाणी पाल में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि को देश और संस्कृति की गौरवशाली उपलब्धि बताते हुए बधाइयां दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// रीवा शातिर बदमाश मोनू सिंह पीटीएस चौराहा , अपने साथी के साथ अबैध रिवॉल्वर सहित गिरफ्तार , थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा की कार्यवाही

Sat Jan 16 , 2021
मध्य प्रदेश// रीवा शातिर बदमाश मोनू सिंह पीटीएस चौराहा , अपने साथी के साथ अबैध रिवॉल्वर सहित गिरफ्तार , थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा की कार्यवाही ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनाँक 14.01.2021 को फ़रियादी कमल सिंह लोनिया निवासी जयस्तम्भ चौक रीवा से […]

You May Like

advertisement